शीतलहर में प्रशासन अलर्ट, रातभर रैन बसेरों और अलावों पर एसडीएम नानपारा की नजर

खुले में कोई भी व्यक्ति नहीं सोएगा : मोनालिसा जौहरी, एसडीएम नानपारा

बहराइच। कड़ाके की ठंड के बीच बहराइच प्रशासन अलर्ट मोड में है। जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी के निर्देश पर एसडीएम नानपारा मोनालिसा जौहरी ने रविवार देर रात नानपारा और रुपईडीहा क्षेत्र में बने रैन बसेरों व जल रहे अलावों का औचक निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान रैन बसेरों में बेड, कंबल, स्वच्छ पानी, शौचालय, रोशनी और हीटर जैसी जरूरी सुविधाएं मौजूद पाई गईं। वहीं सभी चिन्हित स्थानों पर अलाव जलते मिले, जिससे ठंड से जूझ रहे लोगों को राहत मिलती दिखी।

इसे भी पढ़ें:  MDA BIG ACTION-खतौली में अवैध कालोनियों पर बड़ी कार्यवाही
ठंड से जूझते लोगों के बीच पहुंचा प्रशासन—रैन बसेरों में व्यवस्थाओं का जायजा लेतीं एसडीएम मोनालिसा जौहरी।

एसडीएम ने साफ निर्देश दिए कि कोई भी व्यक्ति खुले में ठंड में नहीं सोएगा। यदि कोई व्यक्ति बाहर सोता हुआ मिले तो उसे सम्मानपूर्वक जागरूक कर तुरंत रैन बसेरे में पहुंचाया जाए। शीतलहर को देखते हुए अतिरिक्त कंबल, बिस्तर और हीटर की व्यवस्था भी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।

इसे भी पढ़ें:  MUZAFFARNAGAR-मामूली विवाद में सरवट में चले लाठी-डंडे चार घायल, चार नामजद

पुलिस को रात्रिकालीन गश्त के दौरान खुले में सो रहे लोगों पर विशेष नजर रखने और उन्हें सुरक्षित रैन बसेरों तक पहुंचाने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही रैन बसेरों में डॉक्टर की ड्यूटी लगाकर स्वास्थ्य जांच और नि:शुल्क इलाज की व्यवस्था भी की गई है।

एसडीएम मोनालिसा जौहरी ने आमजन से अपील की है कि यदि कहीं कोई व्यक्ति ठंड से प्रभावित खुले में दिखाई दे, तो तुरंत नगर पालिका, पुलिस या तहसील प्रशासन को सूचना दें। प्रशासन 24 घंटे सक्रिय है और यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि ठंड के कारण किसी की जान जोखिम में न पड़े।

इसे भी पढ़ें:  मुज़फ्फरनगर: मरम्मत कार्य के बाद गंगा बैराज पुल यातायात के लिए फिर खुला, क्षेत्रवासियों ने ली राहत की सांस

Also Read This

साहित्य संगम जन जागृति सामाजिक मंच की महिलाओ के द्वारा किया गया गरीबो में कम्बल वितरण कार्यक्रम

देवबन्द नगर की महिलाओं की अग्रणी संस्था साहित्य संगम जन जागृति सामाजिक मंच देवबंद के द्वारा शीतकाल से बचाव के लिए आज जरूरतमंदों गरीबो असहायों को रामकृष्ण सेवा सदन कैंसर हॉस्पिटल जीटी रोड में कंबल वितरीत किए गए बबीता कश्यप संगीता, लीला, बिट्टू, दीपा, बाला ,अनीता सैनपुर ,मोनिका ,प्रमिला, कीर्ति ,प्रमिला कश्यप, सोनू ,राजवीर , उषा, रेखा, बाला, राजेश्वरी, रमन ,शर्मिष्ठा ने कंबल प्राप्त कर प्रसन्न्ता व्यक्त की हॉस्पिटल की चेयरमैन साध्वी आशु जी ने बताया की साहित्य संगम जन जागृति सामाजिक मंच द्वारा समय-समय पर उत्कृष्ट एवं सराहनीय कार्य किए जाते हैं साहित्यिक मंच की संस्थापक अध्यक्ष अध्यापिका ममता वर्मा और उनकी पूरी टीम निस्वार्थ भाव से साहित्य और

Read More »