PCS अफसर परिवार हादसा: 2 मासूम बच्चों समेत 4 की मौत, 3 की हालत गंभीर

छपरा (बिहार)। छपरा अंगीठी से दम घुटने की घटना ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है। वाराणसी में तैनात एक PCS अधिकारी के परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा, जब ठंड से बचने के लिए जलायी गई अंगीठी जानलेवा साबित हुई। इस हादसे में PCS अफसर के दो मासूम बच्चों समेत चार लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन की हालत गंभीर बनी हुई है।

छुट्टियां मनाने छपरा आया था परिवार

जानकारी के अनुसार, PCS अधिकारी की पत्नी अपने बच्चों के साथ छुट्टियां मनाने के लिए बिहार के छपरा आई थीं। परिवार भगवान बाजार थाना क्षेत्र के अंबिका कॉलोनी, भारत मिलाप चौक के पास स्थित घर में ठहरा हुआ था। शुक्रवार देर रात ठंड अधिक होने के कारण परिवार ने कमरे में अंगीठी जलाकर सोने का फैसला किया। इसी दौरान कमरे में कार्बन मोनोऑक्साइड गैस भर गई।

इसे भी पढ़ें:  सरकार के दखल के बाद भी किराये में मनमानी जारी, 45 हजार का बिका मुंबई का टिकट

रात में महसूस हुई घबराहट

देर रात परिवार के एक सदस्य को अचानक घुटन और बेचैनी महसूस हुई। किसी तरह उसने कमरे का दरवाजा खोला और बाहर निकलकर परिजनों को आवाज दी। घरवाले तुरंत अंदर पहुंचे और बाकी लोगों को जगाने की कोशिश की, लेकिन चार लोगों में कोई हलचल नहीं दिखी।

इसे भी पढ़ें:  पवई आर.ए. स्टूडियो रेस्क्यू: 17 बच्चों को बंधक बना चुके आरोपी रोहित आर्य का एनकाउंटर

घटना की जानकारी मिलते ही सभी को आनन-फानन में छपरा सदर अस्पताल ले जाया गया। अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने चार लोगों को मृत घोषित कर दिया।

मृतकों में शामिल हैं—PCS अधिकारी का 3 वर्षीय बेटा तेजस, 7 महीने की बेटी गुड़िया, सास कमलावती देवी (70), साढ़ू का 4 वर्षीय बेटा अध्याय, तीन की हालत गंभीर
छपरा अंगीठी से दम घुटने की घटना में PCS अधिकारी की पत्नी अंजलि, साले अमित कुमार और साली अमीषा (अध्याय की मां) गंभीर रूप से घायल हो गए। तीनों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। प्रारंभिक जांच में मौत का कारण दम घुटना बताया जा रहा है।

इसे भी पढ़ें:  दिल्ली-नोएडा-गुरुग्राम बारिश अपडेट: ट्रैफिक जाम, जलभराव और वर्क फ्रॉम होम – वीडियो देखो

Also Read This

मुजफ्फरनगर-भाजपा नेता की पत्नी के चुनाव के खिलाफ दायर याचिका खारिज

एडीजे-4 कोर्ट ने साक्ष्यों के अभाव में रजनी गोयल की इलेक्शन पिटीशन निरस्त की, एक वोट से हार-जीत का मामला ढाई साल बाद निपटा

Read More »