एसएसपी ने किया तबादलाः यतेन्द्र फुगाना और रूपाली जानसठ सीओ बने

डीएसपी नीरज कुमार 31 दिसंबर को अधिवर्षता आयु पूर्ण करने पर उत्तर प्रदेश पुलिस सेवा से सेवानिवृत्त हो गए

मुजफ्फरनगर। फुगाना सर्किल के क्षेत्राधिकारी (सीओ) नीरज कुमार के सेवानिवृत्त होने के बाद पुलिस प्रशासन ने सर्किल स्तर पर प्रशासनिक बदलाव करते हुए नए क्षेत्राधिकारी की नियुक्ति कर दी है। डीएसपी नीरज कुमार 31 दिसंबर को अधिवर्षता आयु पूर्ण करने पर उत्तर प्रदेश पुलिस सेवा से सेवानिवृत्त हो गए।
उनके सेवानिवृत्त होने के अवसर पर पुलिस लाइन में एक विदाई समारोह आयोजित किया गया, जहां वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) संजय कुमार वर्मा ने उन्हें सम्मानित किया। इस दौरान एसएसपी ने नीरज कुमार के कार्यकाल की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने फुगाना सर्किल में रहते हुए कर्तव्यनिष्ठा और अनुशासन के साथ अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन किया।
नीरज कुमार के सेवानिवृत्त होने के साथ ही एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने फुगाना सर्किल में नए क्षेत्राधिकारी की नियुक्ति के आदेश जारी किए। आदेश के अनुसार जानसठ के क्षेत्राधिकारी यतेन्द्र नागर को फुगाना सर्किल का नया सीओ बनाया गया है। वहीं, यतेन्द्र नागर के स्थान पर सीओ क्राइम रूपाली राय को जानसठ सर्किल का प्रभार सौंपा गया है। उल्लेखनीय है कि रूपाली राय इससे पूर्व नई मंडी और फुगाना सर्किल में भी क्षेत्राधिकारी के रूप में अपनी सेवाएं दे चुकी हैं। उनके प्रशासनिक अनुभव को देखते हुए जानसठ सर्किल की जिम्मेदारी उन्हें सौंपी गई है।

इसे भी पढ़ें:  कंपनी बाग पेड़ कटान मामले में अनियमिता की खुली पोल, होगी एफआईआर

Also Read This

पथ प्रकाश व्यवस्था में बड़ी सौगातः एटूजेड ग्रीन स्टेट में हाईमास्ट लाइट का शुभारंभ

मीनाक्षी स्वरूप ने स्थानीय नागरिकों से संवाद स्थापित किया, उनकी समस्याओं और सुझावों को सुना

Read More »

विकास राठी उत्तर प्रदेश अंडर-14 टीम में गेंदबाजी प्रशिक्षक नियुक्त

मुजफ्फरनगर के पूर्व क्रिकेट खिलाडी का चयन होने से खेल प्रेमियों में हर्ष का माहौल, क्रिकेट एसोसिएशन ने जताया आभार

Read More »