कानपुर- यूपी के कानपुर जिले में किशोरी से सामूहिक दुष्कर्म के आरोप में यू-ट्यूबर को गिरफ्तार किया गया है। इस मामले में दरोगा फरार है। उसकी तलाश की जा रही है। वहीं, थानेदार को निलंबित कर दिया गया है। दरोगा पर भी दरिंदगी में शामिल होने का आरोप है। कानपुर के सचेंडी में 14 वर्षीय किशोरी को अगवा कर सामूहिक दुष्कर्म करने के आरोप में पुलिस ने आरोपी यू-ट्यूबर शिवबरन यादव को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया। दूसरे आरोपी उपनिरीक्षक अमित मौर्य की तलाश जारी है। सोमवार रात हुई दरिंदगी की वारदात में इस्तेमाल की गई दरोगा की स्कॉर्पियो बरामद हो गई है। डीसीपी पश्चिम कपिल देव सिंह के सामने पीड़िता ने यू-ट्यूबर और दरोगा को आरोपी बताया, जिस पर पॉक्सो और सामूहिक दुष्कर्म की धाराएं बढ़ाई गई। मामले में पुलिस कमिश्नर ने थाना प्रभारी विक्रम सिंह को निलंबित कर दिया, वहीं डीसीपी पश्चिम दिनेश त्रिपाठी को डीसीपी हेडक्वार्टर की जिम्मेदारी सौंपी गई है,

मुजफ्फरनगर-टीम एमपीएल के टूर्नामेंट में आएंगे तेज गेंदबाज प्रवीण कुमार
मुजफ्फरनगर प्रीमियर लीग सीज़न-2 टीम ओनर्स की बैठक में महत्वपूर्ण नियम तय





