सोनू कश्यप हत्याकांडः कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय को मुजफ्फरनगर बॉर्डर पर रोका

बॉर्डर से शिव चौक तक भारी पुलिस बल की तैनाती, पुलिस चौकी पर बैठकर वीडियो कॉल से पीड़ित परिवार से की बात, न्याय और मुआवज़े की उठाई मांग

मुजफ्फरनगर। मेरठ के ज्वालागढ़ में हुए दलित युवक सोनू कश्यप हत्याकांड को लेकर राजनीतिक हलचल तेज़ हो गई है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय पीड़ित परिवार से मिलने मुजफ्फरनगर के लिए रवाना हुए, लेकिन जिले की सीमा में प्रवेश करने से पहले ही पुलिस ने उन्हें मेरठ-मुजफ्फरनगर बॉर्डर पर ही रोक दिया। घटना के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच तनावपूर्ण माहौल बन गया, जबकि अजय राय पुलिस की सख्ती के कारण बिना परिवार से मिले वापस लौटने को मजबूर हुए।
सोनू कश्यप हत्याकांड को लेकर प्रदेश में सियासत गरमा गई है, लगातार राजनीतिक दलों के लोगों के मुजफ्फरनगर पहुंचने को लेकर पुलिस और प्रशासन सतर्क एवं सक्रिय है। गुरूवार को भी जिले में राजनीतिक माहौल गरम रहा, जब कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय को मुजफ्फरनगर बॉर्डर पर पुलिस ने बैरिकेडिंग लगाकर रोक दिया। कांग्रेस नेता मृतक सोनू कश्यप उर्फ रीनू के परिजनों से मिलने जा रहे थे। पुलिस ने मेरठ-मुजफ्फरनगर सीमा पर भंगेला चेक पोस्ट से आगे बढ़ने की उनको अनुमति नहीं दी। इससे पहले उनका काफिला पुलिस ने दौराला टोल प्लाज़ा पर कड़ी चेकिंग के दौरान रोक लिया था, वहां से वो जबरन आगे बढ़ आये थे।

इसे भी पढ़ें:  MUZAFFARNAGAR-मोदी सरकार के खिलाफ मुसलमानों का ब्लैक आउट

भंगेला चेक पोस्ट पर प्रदेश अध्यक्ष अजय राय को रोकने के लिए की गई पुलिस की कार्रवाई के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी की और बैरिकेडिंग हटाने का प्रयास किया, जिससे मौके पर तनाव की स्थिति बन गई। प्रशासन ने एहतियातन भारी पुलिस बल तैनात कर दिया। यहां पर अजय राय की कार को भी हाईवे पर ही रोक लिया गया। इस दौरान सीओ के साथ उनकी बहस का वीडियो भी वायरल हुआ। पुलिस की कार्रवाई के विरोध में अजय राय पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ भंगेला पुलिस चौकी पर जाकर बैठ गये और सोनू कश्यप के घर जाने की जिद पर अड़े रहे। अजय राय ने मौके पर मौजूद पत्रकारों से कहा कि वह केवल सोनू कश्यप के परिवार को सांत्वना देने जा रहे थे, लेकिन प्रशासन उन्हें रोककर अन्याय कर रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस ने बिना किसी स्पष्ट कारण के उन पर पाबंदी लगाते हुए उन्हें वापस लौटने के लिए मजबूर किया। उन्होंने बताया कि पुलिस ने उन पर धारा 163 के तहत रोक लगाई और यहां तक कि उन्हें उनकी गाड़ी में जाने की अनुमति भी नहीं दी। अजय राय ने कहा कि मैं पुलिस की गाड़ी से जाने को भी तैयार था, लेकिन सरकार चाहती है कि पीड़ित परिवार की आवाज उठे ही नहीं।

इसे भी पढ़ें:  MUZAFFARNAGAR-बैंकट हाॅल के गेट पर फंदे पर लटका मिला कर्मचारी का शव

प्रशासनिक रोक के बाद कांग्रेस नेताओंकृसलमान सईद और पूर्व सांसद सईदुज़्जमाकृने वीडियो कॉल के ज़रिए अजय राय की पीड़ित परिवार से बातचीत कराई। वीडियो संवाद में अजय राय ने परिवार को भरोसा दिलाया कि कांग्रेस पार्टी उनके साथ खड़ी है और न्याय दिलाने की लड़ाई पूरी मजबूती से लड़ी जाएगी। इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष ने सोनू कश्यप के परिजनों के लिए न्याय की मांग करते हुए कहा कि इस हत्याकांड के दोषियों को कड़ी से कड़ी सज़ा दी जाए, पीड़ित परिवार को 50 लाख रुपये की आर्थिक सहायता, परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी, परिवार को सुरक्षा प्रदान की जाए और मामले की उच्च स्तरीय जांच कराई जाए।

उन्होंने यह भी बताया कि यह दौरा राहुल गांधी, प्रियंका गांधी व कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के निर्देश पर निर्धारित किया गया था, लेकिन प्रशासन ने उन्हें मिलने नहीं दिया। इससे पहले पुलिस ने अजय राय के साथ मौजूद पूर्व मंत्री दीपक कुमार, जिला अध्यक्ष सतपाल कटारिया, कमल मित्तल, मनोज चौधरी, अनिल चौधरी, मदन शर्मा सहित कई वरिष्ठ नेताओं को हिरासत में लेकर भंगेला पुलिस चौकी पर बैठाए रखा। अजय राय बारदृबार प्रशासन से पीड़ित परिवार से मिलने देने की मांग करते रहे, लेकिन अनुमति न मिलने पर अंततः उन्हें वापस लौटना पड़ा। कांग्रेस जिलाध्यक्ष सतपाल कटारिया ने इस कार्रवाई को अलोकतांत्रिक बताते हुए कहा कि सरकार पीड़ित की आवाज़ दबाने का प्रयास कर रही है। पार्टी नेताओं ने कहा कि सोनू कश्यप की नृशंस हत्या पर सरकार की चुप्पी चिंताजनक है और कांग्रेस पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए सड़क से लेकर विधान भवन तक संघर्ष करेगी। मौके पर सलमान सईद, अनमोल जैन, दिनेश पाल, उमर वकील, अफसर, फखरुद्दीन, मनसब चौधरी, ईश्वर सिंह, गफ्फार त्यागी, नासिर अहमद, नितिन बारूकी, जय भगवान टोंक, राकेश पुंडीर समेत बड़ी संख्या में कांग्रेसी नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे।

इसे भी पढ़ें:  एम.जी. पब्लिक स्कूल में बच्चों को कराया पंजाब का वर्चअल टूर

Also Read This

मुजफ्फरनगर में वार्ड 20 के सभासद हनी पाल चंदेल का निधन

लंबी बीमारी के बाद ली अंतिम सांस, नगर पालिका अध्यक्ष और भाजपा नेताओं ने जताया शोक मुज़फ़्फरनगर। नगर पालिका परिषद मुज़फ़्फरनगर के वार्ड 20 के मौजूदा सभासद और भाजपा नेता हनी पाल चंदेल का बुधवार देर रात लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया। वे पिछले दो से तीन महीनों से अस्वस्थ थे और एम्स ऋषिकेश में उपचाराधीन थे, जहां वे कोमा में थे। इसे भी पढ़ें:  राष्ट्रीय लोकदल नगर कार्यकारिणी की बैठक में सदस्यता अभियान पर जोरहनी पाल चंदेल भाजपा से लगातार दूसरी बार सभासद निर्वाचित हुए थे। क्षेत्र में उनकी सक्रियता और सरल स्वभाव के कारण वे जनता में विशेष लोकप्रियता रखते थे। हनी पाल भारतीय जनता पार्टी

Read More »

तालाब में डूबने से एक युवक समेत चार बच्चों की मौत

प्रयागराज- पुरामुफ्ती क्षेत्र में एक तालाब में डूबने से एक युवक समेत चार बच्चों की मौत हो गई। घटना पुरामुफ्ती थाना क्षेत्र के सल्लाहपुर इलाके के कुसुआ गांव में बुधवार को हुई। मृतक युवक गांव का ही रहने वाला था। प्रयागराज में बुधवार को बड़ा हादसा हो गया। पुरामुफ्ती थाना इलाके के केशवपुर कुसुआ गांव में एक तालाब में डूबने से चार बच्चों की मौत हो गई। घटना बुधवार को हुई, जब गांव के ही रहने वाले एक युवक के साथ तीन बच्चे तालाब के पास खेल रहे थे। बच्चों की उम्र 10 से 11 वर्ष बताई जा रही है। बुधवार को प्रयागराज के पुरामुफ्ती थाना क्षेत्र के सल्लाहपुर इलाके

Read More »

संभल हिंसा मामला: ASP अनुज चौधरी समेत 20 पुलिसकर्मियों पर FIR के आदेश

संभल। संभल हिंसा प्रकरण में अदालत ने बड़ा फैसला सुनाते हुए तत्कालीन सीओ और वर्तमान में फिरोजाबाद के अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) अनुज चौधरी समेत कुल 20 अज्ञात पुलिसकर्मियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए हैं। यह आदेश मंगलवार को मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (CJM) विभांशु सुधीर की अदालत द्वारा पारित किया गया। मामला हिंसा के दौरान एक युवक को कथित रूप से गोली लगने से जुड़ा है। पीड़ित युवक के पिता की ओर से अदालत में याचिका दायर की गई थी, जिस पर सुनवाई के बाद कोर्ट ने पुलिस अधिकारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का निर्देश दिया। युवक को गोली मारने का आरोप, पिता ने लगाई थी

Read More »

शुकतीर्थ गणेशधाम में साधुसंतो को कंबल वितरण, निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

शुकतीर्थ। तेज़ ठंड के प्रकोप को दृष्टिगत रखते हुए प्रशासन के साथ साथ समाज सेवी भी सेवा मे जुट गये हैं। पिछले कई दिनों से जहां तेज़ ठंड से नागरिक ठिठुर रहे हैं। वहीं तेज ठंड से बचाव को शुकतीर्थ गणेशधाम मे समाज सेवा करते हुए साधु संतो व जरूरतमंदों को गर्म कंबल का वितरण किया गया। तथा प्रसिद्ध चिकित्सको के द्वारा साधु संतो के स्वास्थ्य की जांच की गयी व औषधि का नि:शुल्क वितरण किया गया। इसे भी पढ़ें:  लखीमपुर खीरी में 20 लोगों से भरी नाव शारदा नदी में पलटी….पिता-पुत्री पानी में बह गएपौराणिक तीर्थ नगरी शुकतीर्थ के प्रसिद्ध गणेशधाम मे समाज सेवा को लेकर रॉयल सिटीज़न क्लब

Read More »

मुजफ्फरनगर स्कूल बंद: कड़ाके की ठंड के चलते 14 जनवरी को कक्षा 1 से 8 तक अवकाश

मुजफ्फरनगर। जनपद में पड़ रही अत्यधिक ठंड और शीतलहर को देखते हुए जिला प्रशासन ने बड़ा फैसला लिया है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मुजफ्फरनगर द्वारा जारी आदेश के अनुसार 14 जनवरी 2026 (मंगलवार) को जनपद के कक्षा नर्सरी से 8वीं तक के सभी विद्यालयों में अवकाश घोषित किया गया है। इसे भी पढ़ें:  MUZAFFARNAGAR-पत्नी से बिगड़ी बात तो फांसी पर झूल गया सिपाहीयह आदेश परिषदीय, मान्यता प्राप्त, सहायता प्राप्त, राजकीय, सीबीएसई, आईसीएसई तथा अन्य सभी बोर्डों से संचालित विद्यालयों पर समान रूप से लागू रहेगा। जिला अधिकारी के निर्देशों के क्रम में यह निर्णय विद्यार्थियों के स्वास्थ्य और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। जिला बेसिक शिक्षा

Read More »
सोनू कश्यप केस चंद्रशेखर आज़ाद रोके गए

सोनू कश्यप हत्याकांड: मुजफ्फरनगर में चंद्रशेखर आज़ाद को पुलिस ने रोका

मुजफ्फरनगर में सोनू कश्यप हत्याकांड को लेकर माहौल गर्म है। पीड़ित परिवार से मिलने जा रहे नगीना सांसद चंद्रशेखर आज़ाद को पुलिस ने बीच रास्ते में रोक दिया, जिसके बाद समर्थकों में नाराज़गी देखने को मिली।

Read More »