प्रदेशाध्यक्ष पंकज चौधरी के ठहराव से दूर हुई नाराज़गी, भाजपा कार्यकर्ताओं में लौटी ऊर्जा

मूलचंद रिसोर्ट में मंत्री कपिल देव अग्रवाल के नेतृत्व में हुआ भव्य स्वागत, ममता अग्रवाल ने परिवार के साथ किया अभिनंदन

मुज़फ्फरनगर। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष पंकज चौधरी के मुजफ्फरनगर आगमन के दौरान दोपहर में अचानक बिना रुके निकल जाने से कार्यकर्ताओं के बीच क्षणिक उपजी नाराज़गी शाम होते-होते खत्म हो गई। देवबंद से वापस दिल्ली लौटते समय पंकज चौधरी के मूलचंद रिसोर्ट पर रुकने, कार्यकर्ताओं से खुलकर संवाद करने और संगठन को नया उत्साह देने से भाजपा कार्यकर्ताओं में फिर से सकारात्मक वातावरण लौट आया और प्रदेश अध्यक्ष का कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी के साथ स्वागत किया।

रविवार शाम मुज़फ्फरनगर के दिल्लीदृदेहरादून हाईवे स्थित मूलचंद रिसोर्ट पर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष पंकज चौधरी का आगमन हुआ। उनके साथ क्षेत्रीय अध्यक्ष सतेन्द्र सिसौदिया भी मौजूद रहे। उत्तर प्रदेश सरकार में व्यावसायिक शिक्षा, कौशल विकास एवं उद्यमशीलता राज्य मंत्री एवं नगर विधायक कपिल देव अग्रवाल के नेतृत्व में भाजपा पदाधिकारियों, जनप्रतिनिधियों और कार्यकर्ताओं ने प्रदेशाध्यक्ष का गर्मजोशी से स्वागत किया। प्रदेशाध्यक्ष के पहुंचते ही कार्यकर्ताओं में जोश दिखाई दिया और सभी ने उन्हें फूलमालाएं पहनाकर अभिनंदन किया। मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने मुज़फ्फरनगर संगठन के वरिष्ठ, कर्मठ और समर्पित कार्यकर्ताओं का क्रमवार परिचय प्रदेशाध्यक्ष से कराया।

इसे भी पढ़ें:  MUZAFFARNAGAR-293 कुन्तल खाद्यान्न गबन करने में कोटेदार पर एफआईआर

भाजपा नेत्री ममता अग्रवाल बोली-ये आगमन संगठनात्मक ऊर्जा का मजबूत संकेत
मूलचंद रिसोर्ट की निदेशक एवं भाजपा नेत्री ममता अग्रवाल, दीप अग्रवाल और पीयूष अग्रवाल सहित परिजनों ने प्रदेशाध्यक्ष का हृदयपूर्वक स्वागत किया। अपने स्वागत संबोधन में ममता अग्रवाल ने कहाकृकि प्रदेशाध्यक्ष पंकज चौधरी का यहां आगमन केवल सम्मान का क्षण नहीं, बल्कि संगठनात्मक ऊर्जा का मजबूत संकेत है। उनके नेतृत्व में भाजपा परिवार और अधिक संगठित, सक्रिय और जनसेवा के प्रति समर्पित होकर आगे बढ़ेगा। कार्यकर्ताओं के बीच उनका संवाद हमारी कार्यशैली को और बेहतर दिशा देता है।

इसे भी पढ़ें:  शादीशुदा इमाम ने धोखा देकर किया निकाह, सच्चाई खुली तो मेरठ में पत्नी का गला काटा और मुजफ्फरनगर में दर्ज कराई गुमशुदगी

मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने बताया कि बैठक के दौरान संगठन की मजबूती, आगामी कार्यक्रमों और जनसेवा के संकल्प को लेकर सकारात्मक और महत्वपूर्ण चर्चा हुई। प्रदेशाध्यक्ष के मार्गदर्शन से कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा का संचार हुआ है। उन्होंने कहा कि पंकज चौधरी का यह संवाद कार्यकर्ताओं में आत्मविश्वास बढ़ाने वाला रहा, जिससे मुज़फ्फरनगर संगठन को नई दिशा मिलती दिख रही है।

बताते चलें कि रविवार दोपहर प्रदेशाध्यक्ष दिल्ली से देवबंद जाते समय शोकसभा हेतु गांव जडौदा जट जा रहे थे। उस दौरान भाजपा नेता कपिल देव अग्रवाल और जिलाध्यक्ष डॉ. सुधीर सैनी के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ता हाईवे पर स्वागत को मौजूद रहे, लेकिन समयाभाव के चलते पंकज चौधरी कार में बैठे-बैठे ही अभिवादन कर आगे बढ़ गए। इससे कार्यकर्ताओं में हल्की नाराज़गी बनी, जिसे मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने देवबंद पहुंचकर प्रदेशाध्यक्ष के समक्ष रखा। वापसी के दौरान मूलचंद रिसोर्ट पर पूरा समय देकर, कार्यकर्ताओं की बात ध्यान से सुनकर और आपसी संवाद स्थापित कर प्रदेशाध्यक्ष ने सभी गिले-शिकवे दूर कर दिए।

इसे भी पढ़ें:  MUZAFFARNAGAR-शेरनगर मंदिर पर हिंदू संगठनों के नेताओं का धरना, गौरव स्वरूप ने पहुंचकर दिया साथ

शाम का यह संवाद मुज़फ्फरनगर भाजपा संगठन के लिए ऊर्जा बढ़ाने वाला साबित हुआ। कार्यकर्ताओं ने इसे नेतृत्व की संवेदनशीलता और संगठन के प्रति समर्पण का प्रमाण बताया। प्रदेशाध्यक्ष के आश्वासन और मार्गदर्शन से कार्यकर्ताओं में आगामी कार्यक्रमों, जनसेवा और पार्टी के विस्तार को लेकर नई उमंग देखी गई। इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ. सुधीर सैनी, जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. वीरपाल निर्वाल, पूर्व अध्यक्ष विजय शुक्ला, रूपेन्द्र सैनी, यशपाल पंवार, संजय गर्ग, डॉ. देशबंधु तोमर, प्रवीण खेड़ा, मनुप्रिय मजदूर, नंद किशोर पाल, जितेन्द्र कुच्छल, पवन अरोरा, सुखदर्शन सिंह बेदी, शरद शर्मा, अमित चौधरी मोरना सहित सैंकड़ों पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Also Read This

टाटा यूरेका पार्क हादसा: सॉफ्टवेयर इंजीनियर की मौत के बाद सेक्टर-150 में आक्रोश, कैंडल मार्च

ग्रेटर नोएडा के सेक्टर-150 स्थित टाटा यूरेका पार्क सोसाइटी में एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर की असमय मौत ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है। घटना के बाद रविवार शाम सोसाइटी परिसर में भारी संख्या में लोग एकत्र हुए और मोमबत्तियां जलाकर मौन श्रद्धांजलि दी। इसके साथ ही उन्होंने इस हादसे को लेकर जवाबदेही तय करने की मांग को लेकर विरोध दर्ज कराया। शाम के समय सोसाइटी के प्रवेश क्षेत्र से शुरू हुए कैंडल मार्च में महिलाएं, बुजुर्ग और युवा बड़ी संख्या में शामिल रहे। सभी ने दो मिनट का मौन रखकर मृतक को याद किया। इस दौरान माहौल गमगीन रहा और लोगों की आंखों में आक्रोश साफ झलकता दिखाई

Read More »

पीएम आवास योजना शहरी-2.0: सहारनपुर के 934 लाभार्थियों को पहली किस्त, सीएम योगी ने भेजे ₹1 लाख

सहारनपुर। केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी-2.0) के तहत सहारनपुर जिले में रविवार को पात्र परिवारों को आवास निर्माण के लिए पहली आर्थिक सहायता दी गई। इस योजना के अंतर्गत कुल 934 लाभार्थियों के बैंक खातों में एक-एक लाख रुपये की राशि सीधे ट्रांसफर की गई। यह राशि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा सिंगल क्लिक के माध्यम से भेजी गई। इस मौके पर मुख्यमंत्री का कार्यक्रम वर्चुअल रूप से सहारनपुर के जनमंच सभागार में देखा गया, जहां प्रशासनिक अधिकारी, जनप्रतिनिधि और लाभार्थी मौजूद रहे। अपने संबोधन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मंशा है कि हर गरीब परिवार के पास अपना पक्का घर हो। उन्होंने

Read More »

किश्तवाड़ के जंगलों में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, आठ जवान घायल; ऑपरेशन ‘त्राशी’ जारी

किश्तवाड़ (जम्मू-कश्मीर)। जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले के दुर्गम और घने जंगलों में रविवार को सुरक्षाबलों और पाकिस्तानी आतंकियों के बीच भीषण मुठभेड़ हुई। इस दौरान सेना के आठ जवान घायल हो गए। घटना छात्रू क्षेत्र के ऊंचाई वाले इलाकों में चल रहे तलाशी अभियान के दौरान सामने आई। सुरक्षा सूत्रों के अनुसार, खुफिया सूचना के आधार पर सुबह के समय सुरक्षाबलों ने जंगलों में सर्च ऑपरेशन शुरू किया था। इसी दौरान दो से तीन विदेशी आतंकियों ने घात लगाकर जवानों पर अचानक फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई के साथ ही इलाके में कई घंटों तक रुक-रुककर गोलीबारी होती रही। जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े होने की आशंका इसे भी पढ़ें:  फर्जी मुठभेड़–एनकाउंटर

Read More »

वाराणसी: मणिकर्णिका घाट को लेकर AI तस्वीरों का विवाद, AAP सांसद संजय सिंह समेत 8 लोगों पर FIR

Manikarnika Ghat वाराणसी। काशी को मोक्ष की नगरी कहा जाता है और मणिकर्णिका घाट सनातन आस्था का सबसे पवित्र प्रतीक माना जाता है। बीते वर्षों में काशी के विकास और घाटों के सौंदर्यीकरण को लेकर कई परियोजनाएं शुरू की गईं, लेकिन हाल के दिनों में मणिकर्णिका घाट के पुनर्विकास कार्य को लेकर बड़ा विवाद खड़ा हो गया है। सोशल मीडिया पर मणिकर्णिका घाट से जुड़ी कुछ तस्वीरें और वीडियो वायरल हुए, जिन्हें प्रशासन ने फर्जी और AI से निर्मित बताया है। पुलिस का कहना है कि इन भ्रामक तस्वीरों और वीडियो के जरिए समाज में भ्रम और धार्मिक विद्वेष फैलाने की कोशिश की गई। AI से बनी तस्वीरें वायरल करने

Read More »

झांसी हत्याकांड: रिटायर्ड रेलकर्मी ने प्रेमिका की हत्या कर शव के टुकड़े जलाए, नीले बॉक्स से खुला राज

झांसी। उत्तर प्रदेश के झांसी से एक खौफनाक और सनसनीखेज मामला सामने आया है, जिसने पूरे शहर को झकझोर कर रख दिया है। यहां एक रिटायर्ड रेलवे कर्मचारी ने अपनी 27 साल छोटी लिव-इन पार्टनर की बेरहमी से हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपी ने शव के कई टुकड़े किए और सबूत मिटाने के लिए करीब सात दिनों तक रोज एक-एक अंग जलाता रहा। शनिवार देर रात आरोपी 64 वर्षीय रामसिंह परिहार उर्फ बृजभान अधजले अंगों, हड्डियों और राख को एक नीले रंग के लोहे के बक्से में भरकर ठिकाने लगाने निकला। उसने एक लोडर ऑटो को 400 रुपये में बुक किया और बॉक्स को उसमें रखवाकर अपनी दूसरी

Read More »

देवबंद में साध्वी आशु गिरी बनीं महामंडलेश्वर, पंचायती निरंजनी अखाड़े का भव्य पट्टाभिषेक समारोह

देवबंद। श्री रामकृष्ण सेवा सदन चैरिटेबल ट्रस्ट परिसर में पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी के तत्वावधान में साध्वी आशु गिरी के महामंडलेश्वर पट्टाभिषेक समारोह का भव्य आयोजन किया गया। वैदिक विधि-विधान और अखाड़ा परंपरा के अनुसार संपन्न हुए इस धार्मिक अनुष्ठान में देशभर से आए साधु-संतों, विद्वान आचार्यों और बड़ी संख्या में सनातन धर्मावलंबी श्रद्धालुओं ने सहभागिता की। समारोह के दौरान अखाड़े के प्रतिनिधियों ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच चादर विधि संपन्न कर साध्वी आशु गिरी को प्रतिष्ठित श्री पंचायती निरंजनी अखाड़े का महामंडलेश्वर घोषित किया। इसके पश्चात पुष्प वर्षा कर उन्हें अखाड़ा परंपरा के अनुरूप सम्मानित किया गया। इसे भी पढ़ें:  MUZAFFARNAGAR-शेरनगर मंदिर पर हिंदू संगठनों के नेताओं का धरना,

Read More »