एसएसपी ने छह चौकी प्रभारियों को हटाया, 16 चौकी इंचार्ज बदले

कई उप निरीक्षकों को बनाया गया पुलिस चौकियों का चार्ज, 10 चौकी प्रभारियों में किया फेरबदल

मुजफ्फरनगर। एसएसपपी द्वारा पुलिस व्यवस्था को मजबूत करने और अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए 35 पुलिस कर्मियों का तबादला किया है। इनमें एक महिला निरीक्षक, तीन महिला उप निरीक्षकों के साथ ही 16 चौकी इंचार्ज शामिल हैं। एसएसपी ने छह चौकी प्रभारियों को हटाकर थानों में भेजा है, वहीं कुछ नए उप निरीक्षकों को इन चौकियों में इंचार्ज बनाकर नई जिम्मेदारी सौंपी गई है। दस पुलिस चौकियों पर तैनात इंचार्ज उप निरीक्षकों में दायित्व का फेरबदल किया गया है। इनमें पिछले दिनों कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय का काफिला रोकने वाले भंगेला चौकी इंचार्ज भी शामिल हैं।
जिले में कानून-व्यवस्था को और अधिक प्रभावी बनाने के उद्देश्य से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा ने रविवार की देर रात व्यापक प्रशासनिक फेरबदल किया। जारी तबादला सूची में जिलेभर के कई चौकी प्रभारियों में फेरबदल करते हुए नई जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं। एसएसपी द्वारा किए गए इन बदलावों को पुलिस व्यवस्था में तेजी और निगरानी को मजबूत करने की दिशा में अहम कदम माना जा रहा है। जारी सूची के अनुसार भलवा चौकी प्रभारी पंकज शर्मा को अब बेगराजपुर चौकी प्रभारी बनाया गया है। वहीं रामपुर तिराहा चौकी प्रभारी दीपक कुमार को रुड़की चुंगी पुलिस चौकी की कमान सौंपी गई है। वर्तमान रुड़की चुंगी चौकी प्रभारी गणेश शर्मा को थाना नई मंडी में गांधीनगर चौकी का प्रभारी नियुक्त किया गया है।
इसी प्रकार चरथावल थाना क्षेत्र की हिंडन चौकी प्रभारी की जिम्मेदारी निभा रहे गोविंद चौधरी को अब रामपुर तिराहा चौकी का नया प्रभारी बनाया गया है। वहीं भैंसी चौकी प्रभारी रहे अमित कुमार को बागोवाली चौकी की जिम्मेदारी सौंपी गई है। उनके स्थान पर उप निरीक्षक तूफान सिंह को हिंडन चौकी प्रभारी नियुक्त किया गया है। प्रभारी चौकी भंगेला अनिल कुमार को भूड़ खतौली भेजा गया है। भूड़ चौकी इंचार्ज मनोज कुमार को भंगेला चौकी पर तैनाती मिली है। बागोवाली चौकी प्रभारी रुपेश कुमार को थाना रतनपुरी के अन्तर्गत सठेड़ी चौकी, जबकि सराय फुगाना चौकी इंचार्ज पिंटू को भोपा थाने की मोरना चौकी प्रभारी नियुक्त किया गया है। मोरना चौकी इंचार्ज ललित कुमार को भैंसी खतौली इंचार्ज बनाया है। भलवा चौकी इंचार्ज पंकज शर्मा को बेगराजपुर चौकी पर तैनात किया गया है।
एसएसपी संजय वर्मा ने छह चौकी प्रभारियों से चार्ज छीन लिया है, इनमें प्रभारी चौकी लाडपुर खतौली सूर्य प्रताप सिंह, लालूखेड़ी तितावी इंचार्ज कामिल चौधरी, बेगराजपुर चौकी प्रभारी किशन सिंह, प्रभारी चौकी कुटबा केहरी सिंह, गांधीनगर चौकी इंचार्ज समय सिंह और प्रभारी चौकी सठेडी रतनपुरी रविन्द्र सिंह के नाम शामिल हैं। जबकि थानों में तैनात छह उप निरीक्षकों को चौकी इंचार्ज बनाया गया है। इन नए इंचार्ज में उप निरीक्षक नरेश सिंह खतौली से लाड़पुर चौकी, तितावी से दीपक तोमर भलवा चौकी, फुगाना से रजत सिंह सराय चौकी, भोपा से आनंद कुमार कुटबा चौकी, पुरकाजी से कौशलेन्द्र प्रताप सिंह लालूखेड़ी चौकी और नई मंडी से तूफान सिंह को हिंडन चौकी इंचार्ज का दायित्व सौंपा है। इसके अलावा महिला निरीक्षक रेनू श्रीवास्तव को प्रभारी महिला सम्मान कोष से हटाकर वन स्टॉप सेंटर की प्रभारी बनाया गया है। एसएसपी संजय कुमार वर्मा द्वारा किए गए इस प्रशासनिक फेरबदल को जिले में सुरक्षा व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त करने तथा पुलिस कार्यप्रणाली में तेजी लाने के प्रयास के रूप में देखा जा रहा है। नई तैनाती के साथ सभी अधिकारियों को जल्द कार्यभार ग्रहण करने के निर्देश दिए गए हैं।

इसे भी पढ़ें:  बेबस अफसर-पिता ने की दोस्ती, बेटी ने हुस्न के जाल में फंसाया

Also Read This

मुजफ्फरनगर के मौहल्ले में साम्प्रदायिक विवादः मुस्लिम खरीदारों के खिलाफ सड़क पर धरना

मोहल्लेवासियों और हिंदू संगठनों ने दिया धरना, हनुमान चालीसा का किया पाठ, पुलिस पर लापरवाही के आरोप

Read More »

मुजफ्फरनगर बना नम्बर वन-रक्तदान में उत्कृष्ट योगदान देने वाली 41 संस्था सम्मानित

इन संस्थाओं में शामिल मुनींद्र धर्मार्थ ट्रस्ट, शामली द्वारा सर्वाधिक 627 यूनिट रक्तदान किया गया

Read More »

बदरीनाथ धाम के कपाट कब खुलेंगे? बसंत पंचमी पर होगा बड़ा ऐलान

उत्तराखंड के प्रसिद्ध बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि परंपरा के अनुसार बसंत पंचमी के पावन अवसर पर शुक्रवार, 23 जनवरी को घोषित की जाएगी। यह घोषणा नरेंद्र नगर स्थित टिहरी राजदरबार में आयोजित धार्मिक कार्यक्रम के दौरान की जाएगी। बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (BKTC) के अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी ने बताया कि कपाट खुलने की तिथि निर्धारण के साथ ही आगामी चारधाम यात्रा को लेकर तैयारियों की प्रक्रिया भी तेज कर दी गई है। जैसे ही सभी धामों के कपाट खुलने की तिथियां तय होंगी, यात्रा से जुड़ी व्यवस्थाओं और कार्ययोजनाओं को अंतिम रूप दिया जाएगा। इसे भी पढ़ें:  मुजफ्फरनगर-नई मंडी में 22 नवंबर से होगा श्री राम कथा महोत्सव

Read More »

मुठभेड़ में हवलदार गजेंद्र सिंह बलिदान, ग्रेनेड हमले में सात जवान घायल

जम्मू। जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में ऑपरेशन त्राशी के दौरान हवलदार गजेंद्र सिंह बलिदान हो गए, सेना ने उनकी वीरता को सम्मानित करते हुए परिवार के साथ खड़े होने का भरोसा दिया। जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में छिपे आतंकियों की तलाश के लिए सुरक्षाबलों ने सोमवार सुबह एक बार फिर सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया। इस मुठभेड़ में हवलदार गजेंद्र सिंह बलिदान हो गए और अभी भी साथ घायल जवानों का इलाज चल रहा है। यह अभियान रविवार को छात्रू क्षेत्र के सुदूर-सिंहपोरा के पास स्थित सोनार गांव में शुरू किया गया था। सर्च ऑपरेशन के दौरान आतंकियों ने अचानक ग्रेनेड हमला कर दिया, जिससे सेना के आठ जवान घायल हो गए।

Read More »