दो महीने से आरोपी सेल्समैन का मोबाइल बंद, घर पहुंचे तो घर पर भी लटका मिला ताला, सेल्समैन न तो माल वापस लौटा रहा है और न ही बिक्री का पैसा जमा कर रहा
मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर के सर्राफा बाजार में चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां एक सर्राफा प्रतिष्ठान में कार्यरत सेल्समैन लाखों रुपये मूल्य के चांदी के जेवरात लेकर रहस्यमयी तरीके से गायब हो गया। दो माह से न तो सेल्समैन का कोई सुराग लग पा रहा है और न ही उसका मोबाइल फोन चालू मिल रहा है। व्यापारी की शिकायत पर अब पुलिस ने गंभीर धारा में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
शहर के सर्राफा बाजार चौक स्थित एक प्रतिष्ठित ज्वैलरी स्टोर के सेल्समैन द्वारा लगभग 50 लाख रुपये मूल्य के चांदी के जेवर और सिक्के लेकर फरार होने का मामला प्रकाश में आया है। जानकारी के अनुसार, प्रतिष्ठान के पार्टनर सिद्धार्थ बंसल पुत्र संजीव बंसल ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय वर्मा से मुलाकात कर घटना की लिखित शिकायत दी। शिकायत में बताया गया कि चन्द्रमणि शर्मा पुत्र स्व. रामवतार शर्मा, निवासी ब्लॉक नंबर 53/2, लेबर कॉलोनी सहारनपुर, सितंबर 2025 से उनके प्रतिष्ठान में सेल्समैन के रूप में कार्यरत था। 17 नवंबर 2025 को उनके प्रतिष्ठान से सेल्समैन चन्द्रमणि 18 किलोग्राम चांदी की ज्वैलरी और सिक्के लेकर बाजार में बिक्री के लिए निकला था। वह पहले भी नियमित रूप से विभिन्न क्षेत्रों में चांदी के आभूषणों की बिक्री कर प्रतिष्ठान को रिपोर्ट करता रहा था, लेकिन इसके बाद से वह पूरी तरह गायब हो गया। पिछले दो महीनों में न तो वह प्रतिष्ठान पर लौटा और न ही मोबाइल फोन पर संपर्क हुआ। फोन लगातार स्विच ऑफ मिल रहा है।
सिद्धार्थ बंसल ने बताया कि जब वे उसकी तलाश में सहारनपुर स्थित उसके घर पहुंचे तो वहां ताला लटका मिला और आसपास के लोगों से भी उसके या उसके परिजनों के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल सकी। उन्होंने आरोप लगाया कि चन्द्रमणि न तो माल वापस लौटा रहा है और न ही बिक्री का पैसा जमा कर रहा है। व्यापारी की शिकायत पर एसएसपी संजय वर्मा ने तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए। शहर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक बबलू सिंह वर्मा के अनुसार, सर्राफा कारोबारी की तहरीर के आधार पर फरार सेल्समैन चन्द्रमणि शर्मा के खिलाफ अपराधिक विश्वासघात के आरोप में बीएनएस की धारा 316-4 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। सर्राफा कारोबारी का कहना है कि चन्द्रमणि द्वारा ले जाई गई चांदी की कुल कीमत करीब 50 लाख रुपये है। पुलिस अब फरार सेल्समैन की तलाश में जुट गई है और मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच को तेज कर दिया गया है।






