काम के दौरान अचानक गिर पड़ा भंडूर निवासी अंकुर, अस्पताल में डॉक्टरों ने मृत घोषित किया, हाल ही में ज्वॉइन किया था प्लांट
मुजफ्फरनगर। जनपद मुजफ्फरनगर के औद्योगिक क्षेत्र में एक दर्दनाक हादसा सामने आया, जहां स्टील प्लांट में काम कर रहे इलेक्ट्रीशियन की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। युवक की आकस्मिक मौत पर परिजनों में कोहराम मचा हुआ है, परिजनों के साथ ग्रामीणों ने फैक्ट्री पर पर पहुंचकर हंगामा किया और पीड़ित परिवार के लिए मुआवजा दिये जाने की मांग की गई। घटना ने क्षेत्र में शोक और चिंता दोनों की लहर पैदा कर दी है।
प्राप्त समाचार के अनुसार सिखेड़ा थाना क्षेत्र के भंडूर पुलिस चौकी के सामने स्थित सरिया मिल स्वरूप स्टील प्लांट में देर रात लगभग 11 बजे एक युवक की अचानक मौत हो गई। जानकारी के अनुसार 30 वर्षीय अंकुर शर्मा पुत्र नरेश शर्मा निवासी ग्राम भंडूर, प्लांट में इलेक्ट्रीशियन के पद पर कार्यरत था। रात में काम के दौरान उसे अचानक चक्कर आ गया और वह जमीन पर गिर पड़ा। अंकुर को गिरता देखकर सहयोगियों द्वारा तत्काल उसे अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने का प्रयास किया, लेकिन ग्रामीणों ने हंगामा किया।
स्थानीय सूत्रों के अनुसार स्वरूप स्टील प्लांट पूर्व राज्यमंत्री स्वर्गीय चितरंजन के बड़े बेटे सौरभ स्वरूप उर्फ बंटी की है, बंटी 2022 में सपा रालोद गठबंधन में रालोद प्रत्याशी के रूप में मुजफ्फरनगर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ चुके हैं। उनको भाजपा के प्रत्याशी वर्तमान मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने पराजित कर यहां जीत की हैट्रिक पूर्ण की थी। बताया गया कि मृतक युवक अंकुर ने कुछ ही समय पहले प्लांट में नौकरी ज्वॉइन की थी। अचानक हुई इस मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है और गांव में शोक का माहौल है। जानकारी मिलने पर मृतक के परिजन भी फैक्ट्री पहुंचे और अंकुर की मौत को लेकर हंगामा किया। ग्रामीणों ने मिल मालिकों से मृतक के परिवार के लिए मुआवजा दिये जाने की मांग की।
इसको लेकर मालिकों के साथ वार्ता भी हुई और मृतक के परिजनों ने घटना पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए पूरी जांच की मांग की है। एसएचओ सिखेडा ने बताया कि स्वरूप स्टील प्लांट में कार्यरत कर्मचारी अंकुर शर्मा की आकस्मात मौत हुई है, कोई हादसा नहीं हुआ है, वो ड्यूटी पर था और अचानक गिर गया। माना जा रहा है कि युवक को हार्ट अटैक आया, जिस कारण उसका निधन हुआ है। परिजनों और मिल मालिकों के बीच समझौता हुआ और परिजनों ने कोई भी कार्यवाही करने से इंकार कर दिया। परिजनों की सहमति पर मृतक का पंचनामा भरने के बाद शव सौंप दिया गया था। दोपहर के समय परिजनों ने गमगीन वातावरण में मृतक अंकुर का अंतिम संस्कार कर दिया।






