विचार गोष्ठी में सपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता हुए शामिल, छोटे लोहिया के संघर्ष को अपनाने का लिया संकल्प
मुजफ्फरनगर। समाजवादी विचारधारा के प्रखर चिंतक व पूर्व केंद्रीय मंत्री पंडित जनेश्वर मिश्र की पुण्यतिथि पर सोमवार को समाजवादी पार्टी कार्यालय में श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। कार्यक्रम में सपा पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने छोटे लोहिया कहलाने वाले जनेश्वर मिश्र को नमन करते हुए पुष्प अर्पित किए और उनके संघर्ष को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया।
समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष ज़िया चौधरी ने कहा कि पंडित जनेश्वर मिश्र ने समाजवादी विचारधारा को आधार बनाते हुए जनहित के लिए आजीवन संघर्ष किया। उनकी निष्ठा, सरलता और जनता के प्रति समर्पण के कारण ही उन्हें छोटे लोहिया के नाम से जाना गया। उन्होंने कहा कि मिश्र की विचारधारा आज भी समाजवादी कार्यकर्ताओं को मार्गदर्शन देती है।
कार्यक्रम में मौजूद समाजवादी नेताओं ने उनके योगदान को याद करते हुए कहा कि समाजवादी आंदोलन में पंडित जनेश्वर मिश्र की भूमिका अविस्मरणीय है। श्रद्धांजलि सभा में सपा नेता सोमपाल सिंह कोरी, सपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य तहसीन मंसूरी, सपा नेता साजिद हसन, समाजवादी महिला सभा प्रदेश सचिव अनिता कश्यप, सपा नेता सत्यदेव शर्मा, समाजवादी बाबा साहब अंबेडकर वाहिनी राष्ट्रीय सचिव पूजा अनिल अंबेडकर, इमरान खान एडवोकेट, सलीम अंसारी, पंकज सैनी, चौधरी यशपाल सिंह, मीर हसन, फिरोज अख्तर, फैसल राणा एडवोकेट, शादाब राणा, सलीम कुरैशी, काजी सरफराज आदिल सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।






