नामांकन जांच में विपक्षी प्रत्याशियों के फार्म निरस्त होने से जीत हुई तय, जानसठ व खतौली में समर्थकों का हंगामा, मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने दी बधाई
मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश सहकारी ग्राम विकास बैंक लिमिटेड, जनपद मुजफ्फरनगर में डेलीगेट पदों के लिए हुए चुनाव में भाजपा समर्थित पांच प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित हो गए। निर्वाचन प्रक्रिया में विपक्षी उम्मीदवारों के नामांकन पत्र जांच के दौरान खामियां पाए जाने पर निरस्त कर दिए गए, जिसके बाद सभी पांच पदों पर भाजपा खेमे का कब्जा पक्का हो गया।
राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने निर्विरोध चुने गए प्रतिनिधियोंकृअंजु त्यागी (चरथावल), पूर्व चेयरमैन बृजेश रस्तौगी (जानसठ), प्रमोद राठी (सदर), विनोद सैनी (बुढ़ाना) और ऋषिपाल भाटी (खतौली)कृको बधाई देते हुए कहा कि निर्वाचित प्रतिनिधि सहकारिता के मूल्यों को मजबूत करते हुए किसानों और ग्रामीण क्षेत्रों के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। उन्होंने उम्मीद जताई कि सभी प्रतिनिधि समाज के अंतिम छोर तक विकास योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए निष्ठा और ईमानदारी से कार्य करेंगे।
चुनाव प्रक्रिया के तहत 20 जनवरी को नामांकन दाखिल किए गए थे। 21 जनवरी को हुई जांच में विपक्षी उम्मीदवारों के नामांकन में गंभीर त्रुटियां पाए जाने पर उन्हें निरस्त कर दिया गया। जबकि नामांकन वापसी की अंतिम तिथि 22 जनवरी थी और मतदान 27 जनवरी को प्रस्तावित था। जिले में बैंक की कुल आठ शाखाएं हैं, जिनमें से प्रत्येक से एक-एक प्रतिनिधि का चयन किया जाना है। नामांकन निरस्त होने के बाद जानसठ और खतौली में विपक्षी खेमे ने विरोध जताते हुए हंगामा किया। जाट महासभा के ब्रजवीर सिंह ने पूर्व केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान और भाजपा नेताओं पर तानाशाही जैसे गंभीर आरोप लगाते हुए नाराजगी व्यक्त की। निर्विरोध निर्वाचन के साथ ही जिले में डेलीगेट पदों पर भाजपा समर्थित उम्मीदवारों की जीत तय हो गई है।






