सहारनपुर। सहारनपुर के पॉश इलाके सदर बाजार में गुरुवार देर रात एक बड़ी चोरी की वारदात ने सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए। टाटा समूह की जानी-मानी डायमंड ज्वैलरी ब्रांड ‘कैरेट लेन’ के शोरूम को निशाना बनाकर चोर लाखों की नकदी और करोड़ों रुपये के हीरे-जवाहरात लेकर फरार हो गए।
शुक्रवार सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया, जब शोरूम का स्टाफ रोजाना की तरह दुकान खोलने पहुंचा और दीवार टूटी हुई मिली। अंदर का नजारा देखकर कर्मचारियों के होश उड़ गए।
CCTV बंद कर की गई सटीक वारदात
पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया है कि शोरूम में करीब 20 CCTV कैमरे लगे थे, लेकिन चोरों ने वारदात से पहले सभी कैमरों को निष्क्रिय कर दिया। पुलिस को आशंका है कि चोर लंबे समय से इलाके की रेकी कर रहे थे।
जानकारी के मुताबिक, चोरों ने उसी स्थान पर दीवार तोड़ी, जहां से CCTV सिस्टम के कनेक्शन गुजरते थे। पहले कैमरे बंद किए गए, फिर शोरूम में घुसकर चोरी को अंजाम दिया गया।
5 करोड़ की ज्वैलरी में से 2 करोड़ का माल गायब
जांच में सामने आया है कि चोरी के वक्त शोरूम में करीब 5 करोड़ रुपये की ज्वैलरी मौजूद थी। चोरों ने इनमें से लगभग 2 करोड़ रुपये कीमत के 4 डायमंड नेकलेस चुरा लिए। इसके अलावा करीब 2 लाख रुपये नकद भी गायब हैं।
हैरानी की बात यह है कि शोरूम की तीन आलमारियों में कुल 6 नेकलेस रखे थे, लेकिन चोर केवल दो आलमारियों से ही गहने ले गए। तीसरी अलमारी को छुआ तक नहीं गया। पुलिस को शक है कि किसी आहट या खतरे के अंदेशे में चोर जल्दबाजी में भाग निकले।
होटल की छत से घुसे, दीवार में किया छेद
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, चोर पास में बने एक होटल की छत के रास्ते शोरूम की छत तक पहुंचे। बाहर लगी सीढ़ियों का दरवाजा तोड़कर वे नीचे उतरे और फिर शोरूम से सटी दीवार में करीब 3 फीट का छेद कर अंदर दाखिल हुए।
इस दौरान न तो कोई सिक्योरिटी अलार्म बजा और न ही आसपास मौजूद किसी गार्ड को भनक लगी। चोरों ने कांच के दरवाजों वाली आलमारियां खोलकर हीरे और आभूषण समेटे और फरार हो गए।
सुबह ऐसे खुला राज
चोरी का खुलासा सुबह करीब 7 बजे हुआ, जब पास की दुकान चलाने वाले विशांत ने सीढ़ियों का दरवाजा टूटा देखा। उन्होंने तुरंत शोरूम कर्मचारियों को इसकी जानकारी दी। स्टाफ मौके पर पहुंचा, शटर खोला और अंदर की हालत देखकर पुलिस को सूचना दी गई।
शोरूम मैनेजर आशीष रावत ने कंपनी अधिकारियों और पुलिस को चोरी की जानकारी दी। इसके बाद एसपी सिटी व्योम बिंदल, एएसपी मनोज कुमार और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और साक्ष्य जुटाए।
DIG ऑफिस से 100 मीटर दूर चोरी, सुरक्षा पर सवाल
यह वारदात थाना बाजार सदर क्षेत्र में DIG ऑफिस से महज 100 मीटर की दूरी पर हुई, जहां आमतौर पर पुलिस की आवाजाही बनी रहती है। ऐसे में इतनी बड़ी चोरी हो जाना सुरक्षा व्यवस्था पर बड़े सवाल खड़े कर रहा है।
पुलिस का कहना है कि मामले की हर एंगल से जांच की जा रही है। आसपास के दुकानदारों और स्थानीय लोगों से पूछताछ की जा रही है। अधिकारियों का दावा है कि जल्द ही चोरी का खुलासा किया जाएगा।






