मनाली। हिमाचल के पहाड़ इन दिनों बर्फ की सफेद चादर में लिपटे हैं, लेकिन यही खूबसूरती कई बार मौत का खतरा भी बन जाती है। मनाली से सामने आया एक डरावना CCTV वीडियो इस सच्चाई को बेहद करीब से दिखाता है — जहां कुछ सेकंड की लापरवाही किसी की जान ले सकती थी।
वीडियो में दिखता है कि भारी बर्फबारी के बीच सड़क किनारे खड़ी एक कार अचानक ढलान पर फिसलने लगती है। ड्राइवर स्थिति भांपते हुए कार को रोकने के लिए आगे बढ़ता है और बोनट पकड़ने की कोशिश करता है, लेकिन बर्फ पर फिसलती गाड़ी रुकने की बजाय और तेजी से खिसकने लगती है।
View this post on Instagram
सीसीटीवी फुटेज में साफ नजर आता है कि ड्राइवर कार के साथ काफी दूर तक घिसटता चला जाता है। इसी दौरान उसका संतुलन बिगड़ता है और वह नीचे गिर जाता है। राहत की बात यह रही कि वह चलती कार के पहियों के नीचे आने से बाल-बाल बच गया।
इस घटना ने एक बार फिर बर्फीले इलाकों में पार्किंग और ड्राइविंग को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि बर्फ पर खड़ी गाड़ियां बिना ब्रेक लगाए भी फिसल सकती हैं, ढलान वाली सड़कों पर खतरा कई गुना बढ़ जाता है, हाथों से कार रोकने की कोशिश सबसे बड़ी गलती साबित हो सकती है
घटना के बाद स्थानीय प्रशासन और ट्रैफिक विशेषज्ञों ने पर्यटकों के लिए साफ चेतावनी जारी की है। सलाह दी गई है कि बर्फीले इलाकों में स्नो-चेन का इस्तेमाल अनिवार्य करें। ढलान पर गाड़ी खड़ी करने से बचें, हैंडब्रेक के साथ व्हील-ब्लॉकर का इस्तेमाल करें। अगर वाहन फिसलने लगे तो खुद को सुरक्षित दूरी पर ले जाएं, गाड़ी रोकने की कोशिश न करें।
मनाली की बर्फबारी सोशल मीडिया पर भले ही वायरल रील्स और खूबसूरत तस्वीरों की वजह बन रही हो, लेकिन यह वीडियो याद दिलाता है कि पहाड़ों में मौसम का मिजाज कब जानलेवा बन जाए, कहा नहीं जा सकता।






