लाइनमैन की मौत पर ग्रामीणों का हंगामा, मुआवजे के आश्वासन पर धरना समाप्त

मुजफ्फरनगर। चरथावल क्षेत्र में कार्य करते समय अचानक लाइन खोल दिये जाने से करंट लगने से झुलसे लाइनमैन की आखिरकार उपचार के दौरान मौत हो गई। इस मामले में पीड़ित परिवार के द्वारा दी गई तहरीर पर जेई और एसएसओ के खिलाफ मुकदमा दर्ज हो चुका है। लाइनमैन की मौत की खबर देर रात गांव में पहुंचे तो ग्रामीणों ने पीड़ित परिवार के साथ धरना प्रदर्शन और हंगामा शुरू कर दिया। इसी बीच सांसद हरेन्द्र मलिक भी धरने पर पहुंच गये थे। ग्रामीणों ने परिवार के लिए नौकरी और मुआवजा दिये जाने की मांग की। विद्युत अफसरों ने मौके पर जाकर भरोसा दिया, तब जाकर ग्रामीणों ने प्रदर्शन समाप्त किया।

इसे भी पढ़ें:  देवबंद क्षेत्र के गांव बास्तम मे तेंदुआ दिखने से अफरा-तफरी

चरथावल ब्लॉक क्षेत्र के गांव कुल्हेड़ी में कई दिन पहले करंट लगने से झुलसे लाइनमैन नफीस राव की उपचार के दौरान आज मौत हो गई, जिसके बाद मुआवजे की मांग को लेकर ग्रामीणों ने धरना शुरू कर दिया। देर सांसद हरेंद्र मलिक खुद धरना स्थल पर ग्रामीणों के बीच पहुंचे और अधिकारियों से वार्ता की। सांसद हरेंद्र मलिक की अधिकारियों से वार्ता के बाद सांसद के आश्वासन पर ग्रामीणों ने धरना समाप्त कर दिया है। सांसद हरेन्द्र मलिक ने बताया कि ग्रामीणों की मांग थी कि मृतक के परिवार को मुआवजा दिया जाये। अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि मृतक लाइनमैन के परिवार से एक व्यक्ति को बिजली विभाग की ओर से संविदा की नौकरी दी जाएगी और 7.50 लाख रुपए का मुआवजा व अन्य कई मुआवजे मृतक परिवार को दिए जाएंगे। सांसद हरेंद्र मलिक ने कहा कि वह इस दुख की घड़ी में मृतक परिवार के साथ हैं और उन्हें हर संभव मदद प्रशासन की ओर से दिलवाई जाएगी।

इसे भी पढ़ें:  जैन संतों का चातुर्मास साधना का पावन पर्वः मीनाक्षी स्वरूप

Also Read This

साहित्य संगम जन जागृति सामाजिक मंच की महिलाओ के द्वारा किया गया गरीबो में कम्बल वितरण कार्यक्रम

देवबन्द नगर की महिलाओं की अग्रणी संस्था साहित्य संगम जन जागृति सामाजिक मंच देवबंद के द्वारा शीतकाल से बचाव के लिए आज जरूरतमंदों गरीबो असहायों को रामकृष्ण सेवा सदन कैंसर हॉस्पिटल जीटी रोड में कंबल वितरीत किए गए बबीता कश्यप संगीता, लीला, बिट्टू, दीपा, बाला ,अनीता सैनपुर ,मोनिका ,प्रमिला, कीर्ति ,प्रमिला कश्यप, सोनू ,राजवीर , उषा, रेखा, बाला, राजेश्वरी, रमन ,शर्मिष्ठा ने कंबल प्राप्त कर प्रसन्न्ता व्यक्त की हॉस्पिटल की चेयरमैन साध्वी आशु जी ने बताया की साहित्य संगम जन जागृति सामाजिक मंच द्वारा समय-समय पर उत्कृष्ट एवं सराहनीय कार्य किए जाते हैं साहित्यिक मंच की संस्थापक अध्यक्ष अध्यापिका ममता वर्मा और उनकी पूरी टीम निस्वार्थ भाव से साहित्य और

Read More »