एम.जी. पब्लिक स्कूल में गुरू वंदन छात्र अभिनंदन समारोह आयोजित

मुजफ्फरनगर। एम.जी. पब्लिक स्कूल में शिक्षक दिवस के अवसर पर भारत विकास परिषद् संकल्प शाखा द्वारा संस्कृति सप्ताह के अन्तर्गत गुरू वंदन छात्र अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में शिक्षकों के साथ साथ उनके कुशल नेतृत्व में ज्ञान अर्जित करने वाले मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया।

एम.जी. पब्लिक स्कूल प्रांगण में गुरूवार को भारत विकास परिषद् संकल्प शाखा के पदाधिकारियों के द्वारा गुरू वंदन छात्र अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया। इसमें विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती मोनिका गर्ग ने अतिथि के रूप में विद्यालय प्रांगण में पहुंचे भारत विकास परिषद् संकल्प शाखा के कार्यक्रम संयोजक जगदीश पालीवाल, शाखा अध्यक्ष कुलदीप कुमार गुप्ता, शुभ्रा गुप्ता और शिशुकांत गर्ग का स्वागत किया।

इसे भी पढ़ें:  सिलईबड़ा में पुलिस व लोगों में विवाद, लाठीचार्ज कर खदेड़े, चंद्रशेखर आजाद संभल में नजरबंद, एसडीएम निलम्बित, छह सिपाहियों समेत 25 पर मुकदमा


समारोह में विद्यालय की प्रधानाचार्या मोनिका गर्ग के सभी शिक्षकों का वंदन करते हुए संकल्प शाखा परिवार की ओर से शिक्षिका रितु शर्मा एवं सोनू देवी को पटका पहनाकर और स्मृति चिन्ह प्रदान करते हुए सम्मानित किया गया। इसके साथ ही विद्यालय के टॉपर बच्चों में छात्र हर्ष राठी, छात्रा आन्या अग्रवाल, शशि और वैष्णवी गुप्ता का भी अभिनंदन कर उनको स्मृति चिन्ह और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

इसे भी पढ़ें:  जैन संतों का चातुर्मास साधना का पावन पर्वः मीनाक्षी स्वरूप

Also Read This

साहित्य संगम जन जागृति सामाजिक मंच की महिलाओ के द्वारा किया गया गरीबो में कम्बल वितरण कार्यक्रम

देवबन्द नगर की महिलाओं की अग्रणी संस्था साहित्य संगम जन जागृति सामाजिक मंच देवबंद के द्वारा शीतकाल से बचाव के लिए आज जरूरतमंदों गरीबो असहायों को रामकृष्ण सेवा सदन कैंसर हॉस्पिटल जीटी रोड में कंबल वितरीत किए गए बबीता कश्यप संगीता, लीला, बिट्टू, दीपा, बाला ,अनीता सैनपुर ,मोनिका ,प्रमिला, कीर्ति ,प्रमिला कश्यप, सोनू ,राजवीर , उषा, रेखा, बाला, राजेश्वरी, रमन ,शर्मिष्ठा ने कंबल प्राप्त कर प्रसन्न्ता व्यक्त की हॉस्पिटल की चेयरमैन साध्वी आशु जी ने बताया की साहित्य संगम जन जागृति सामाजिक मंच द्वारा समय-समय पर उत्कृष्ट एवं सराहनीय कार्य किए जाते हैं साहित्यिक मंच की संस्थापक अध्यक्ष अध्यापिका ममता वर्मा और उनकी पूरी टीम निस्वार्थ भाव से साहित्य और

Read More »