Home » Uttar Pradesh » MUZAFFARNAGAR-स्वास्थ्य विभाग को मिले 9 सहायक शोध अधिकारी

MUZAFFARNAGAR-स्वास्थ्य विभाग को मिले 9 सहायक शोध अधिकारी

मुजफ्फरनगर। जनपद मुजफ्फरनगर के चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग में मंगलवार को उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग लखनऊ के स्तर से चयनित 9 सहायक शोध अधिकारी को नियुक्ति पत्र उत्तर प्रदेश सरकार में व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास उद्यमशीलता विभाग के राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल के द्वारा वितरित किए गए।

इस अवसर पर आयोजित नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की डबल इंजन सरकार के द्वारा निरंतर युवाओं को रोजगार दिए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि आज प्रदेश में 1036 लोगों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए हैं, जिनमें सभी का चयन निष्पक्ष और पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया से किया गया है। इस अवसर पर उन्होंने सभी नवनियुक्त सहायक शोध अधिकारियों एवं उनके अभिभावकों को बधाई दी।


मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. महावीर सिंह फौजदार ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश के चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के अन्तर्गत आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम के तहत यूपी के सभी जिलों में मिले 533 सहायक शोध अधिकारियों को नियुक्ति पत्र दिए गए हैं, इनमें से जनपद मुजफ्फरनगर में 9 सहायक शोध अधिकारियों विनीत कुमार, गौरव वर्मा, दीपक कुमार तोमर, हर्षवर्धन त्यागी, अभिनव गौतम, प्रवीण कुमार, सचिन कुमार, नितिन कुमार व पियूष गर्ग को यहां एनआईसी में आयोजित हुए कार्यक्रम के अन्तर्गत राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवगाल द्वारा नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए हैं। इस अवसर पर जिला स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी डा. गीतांजलि वर्मा व जिला सहायक प्रतिरक्षण अधिकारी प्रदीप शर्मा, वरिष्ठ सहायक संजीव कुमार व नरेश कुमार आदि उपस्थित रहे।

इसे भी पढ़ें:  किसान पर सरेआम लाठी-डंडों से हमला, किया अधमरा

Also Read This

रामलीला-बालि का हुआ वध, हनुमान जी ने की लंका दहन

श्री आदर्श रामलीला कमेटी पटेलनगर में वायुमार्ग से उड़े बजरंग बली तो श्रीराम के जयकारों से गूंज उठा आसमां मुजफ्फरनगर। श्री आदर्श रामलीला भवन सेवा समिति पटेलनगर द्वारा इस साल मनाये जा रहे स्वर्ण जयंती रामलीला मंचन महोत्सव में सोमवार की रात्रि में कलाकारों द्वारा बालि वध के बाद लंका दहन लीला का रोमांचकारी मंचन किया गया। मां सीता की खोज में सौ योजन समुद्र पार कर लंका पहुंचे हुनमान जी ने वायुमार्ग से उड़कर लंका में आग लगाई, दर्शकों ने जय बजरंगबली और जय श्रीराम के नारों से पूरा माहौल भक्तिमय बना दिया। लंका दहन के साथ भव्य आतिशबाजी ने सभी को रोमांचित किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या

Read More »

मैदान कोई भी हो…जीतेगा भारत, मुख्यमंत्री योगी, अखिलेश और यूपी पुलिस ने अपने-अपने अंदाज में टीम को दी बधाई

लखनऊ- भारत ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों को मैदान में मात देकर 9वीं बार एशिया कप पर अपना कब्जा जमाया। टीम की इस उपलब्धि पर सीएम योगी आदित्यनाथ, सपा मुखिया अखिलेश यादव और यूपी पुलिस ने अपने-अपने अंदाज में भारतीय खिलाड़ियों को बधाई दी। भारतीय क्रिकेट टीम ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों को मैदान में धूल चटाकर एशिया कप अपने नाम किया। भारत की जीत पर देशभर में जश्न का माहौल है। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी भारतीय टीम को बधाई दी है। उन्होंने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि, ‘चाहे कोई भी मैदान हो, भारत हमेशा विजयी रहेगा… भारतीय क्रिकेट टीम के प्रत्येक खिलाड़ी को हार्दिक बधाई’। अंत में उन्होंने जय

Read More »