Home » उत्तर-प्रदेश » विद्युत ट्रांसफार्मर चोरी कर भाग रहे दो इनामी बदमाश मुठभेड़ में घायल

विद्युत ट्रांसफार्मर चोरी कर भाग रहे दो इनामी बदमाश मुठभेड़ में घायल

मुजफ्फरनगर। मीरापुर थाना क्षेत्र के भुम्मा नहर पुल से तुल्हेड़ी मार्ग पर ट्रांसफार्मर चोरी कर भाग रहे बदमाशों के साथ पुलिस की मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में पुलिस की गोली लगने से दो बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गये। जबकि भाग रहे एक अन्य बदमाश को पुलिस ने काम्बिंग कर खेत से गिरफ़्तार कर लिया। जबकि चौथा बदमाश खेतों के रास्ते फरार हो गया।

सीओ जानसठ यतेन्द्र नागर ने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेश पर चलाये जा रहे चौकिंग अभियान के तहत मीरापुर इंस्पेक्टर दिनेशचन्द्र बघेल के नेतृत्व में शनिवार की देररात्रि मीरापुर पुलिस भुम्मा नहर पुल से तुल्हेड़ी की ओर जाने वाले रास्ते पर गश्त कर रही थी। इस दौरान तुल्हेड़ी के जंगल में कुछ बदमाश ट्रांसफार्मर चोरी कर रहे थे।जो कि पुलिस को देखकर भागने लगे जब पुलिस ने पीछा किया तो बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जिस पर पुलिस ने जवाबी फायरिंग की तो पुलिस की गोली दो बदमाशों को जा लगी जिसके बाद पुलिस ने गोली लगने से घायल दोनों बदमाशों को दबोच लिया। जबकि दो बदमाश खेतों में घुस गए। जिनमें से एक बदमाश को पुलिस ने काम्बिंग कर पकड़ लिया।

गोली लगने से घायल पकड़े गए बदमाशों में एक बदमाश शातिर लुटेरा अलीशेर पुत्र शाहबुद्दीन निवासी मोहल्ला मुन्नालाल, थाना मवाना निकला जबकि दूसरे ने पुलिस पूछताछ में अपना नाम इरशाद उर्फ भोला पुत्र लियाकत निवासी गांव मंढियाई थाना सरधना बताया,जबकि पुलिस काम्बिंग के दौरान खेत से पकड़े गए तीसरे बदमाश ने अपना नाम अजरूद्दीन उर्फ अजरु पुत्र रहीमुद्दीन निवासी सराबा थाना हापुड़ नगर बताया। इंस्पेक्टर दिनेशचंद्र बघेल ने बताया कि उक्त बदमाशों ने करीब एक माह पूर्व 9 जौलाई की रात में नंगलाखेपड निवासी बलीराम पुत्र शीशपाल के नलकूप पर चोरी की थी। पुलिस को बदमाशों के कब्ज़े से दो तमंचे 315 बोर व चार जिन्दा कारतूस बरामद व दो खोखा कारतूस बरामद हुए तथा एक होंडा सिटी कार बरामद हुई। पुलिस को बदमाशों द्वारा चोरी के लिए तोड़ा गया ट्रांसफार्मर भी पड़ा मिला। मुठभेड़ की सूचना पर सीओ जानसठ यतेन्द्र नागर के अलावा रामराज व जानसठ पुलिस भी मौके पर पहुँच गयी, पुलिस ने घायल बदमाशों को उपचार के लिए सीएचसी जानसठ भिजवाया।

इसे भी पढ़ें:  कमिश्नर सहारनपुर ने डीएम को वापस लौटाये बोर्ड बैठक में पारित दो एजेंडे

Also Read This

रामलीला-बालि का हुआ वध, हनुमान जी ने की लंका दहन

श्री आदर्श रामलीला कमेटी पटेलनगर में वायुमार्ग से उड़े बजरंग बली तो श्रीराम के जयकारों से गूंज उठा आसमां मुजफ्फरनगर। श्री आदर्श रामलीला भवन सेवा समिति पटेलनगर द्वारा इस साल मनाये जा रहे स्वर्ण जयंती रामलीला मंचन महोत्सव में सोमवार की रात्रि में कलाकारों द्वारा बालि वध के बाद लंका दहन लीला का रोमांचकारी मंचन किया गया। मां सीता की खोज में सौ योजन समुद्र पार कर लंका पहुंचे हुनमान जी ने वायुमार्ग से उड़कर लंका में आग लगाई, दर्शकों ने जय बजरंगबली और जय श्रीराम के नारों से पूरा माहौल भक्तिमय बना दिया। लंका दहन के साथ भव्य आतिशबाजी ने सभी को रोमांचित किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या

Read More »

मैदान कोई भी हो…जीतेगा भारत, मुख्यमंत्री योगी, अखिलेश और यूपी पुलिस ने अपने-अपने अंदाज में टीम को दी बधाई

लखनऊ- भारत ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों को मैदान में मात देकर 9वीं बार एशिया कप पर अपना कब्जा जमाया। टीम की इस उपलब्धि पर सीएम योगी आदित्यनाथ, सपा मुखिया अखिलेश यादव और यूपी पुलिस ने अपने-अपने अंदाज में भारतीय खिलाड़ियों को बधाई दी। भारतीय क्रिकेट टीम ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों को मैदान में धूल चटाकर एशिया कप अपने नाम किया। भारत की जीत पर देशभर में जश्न का माहौल है। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी भारतीय टीम को बधाई दी है। उन्होंने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि, ‘चाहे कोई भी मैदान हो, भारत हमेशा विजयी रहेगा… भारतीय क्रिकेट टीम के प्रत्येक खिलाड़ी को हार्दिक बधाई’। अंत में उन्होंने जय

Read More »