Home » ख़ास खबरें » MUZAFFARNAGAR-आठ पॉश कालोनी, 12 हजार उपभोक्ता, 32 घंटे से बत्ती गुल

MUZAFFARNAGAR-आठ पॉश कालोनी, 12 हजार उपभोक्ता, 32 घंटे से बत्ती गुल

मुजफ्फरनगर। नई मंडी सहित शहर की कई बड़ी और पॉश कालोनियों में दो दिनों से बत्ती गुल रहने के कारण आम जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित हुआ है। बुधवार को तो आलम यह रहा कि इस क्षेत्र में करीब आठ कालोनियों में बिना बिजली के पानी के लिए लोगों को तरसना पड़ा, नहाने और धोने के साथ ही घर का खाना बनाने तक का काम प्रभावित होने से जनता के बीच हा-हाहाकार की स्थिति बनी। इससे पहले विद्युत अधिकारियों और कर्मचारियों की हड़ताल के चलते पूरे जिले में बिना बिजली और पानी के ऐसी स्थिति बनी थी। मंत्री जी के विशेष प्रयासों से जिले को विद्युत परिवर्तक लखनऊ से मिल तो गया, लेकिन उसको यहां लाकर तैयार करने में ही पूरा दिन भाग जाने से लोगों को भीषण गर्मी में पानी की बूंद बूंद के लिए तरसना पड़ा। लोगों में आक्रोश पनपा तो पानी के इंतजाम के लिए विद्युत विभाग ने प्रभावित क्षेत्रों के फीडरों को कुछ समय के लिए दूसरे फीडरों से जोड़कर आपूर्ति के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की, लेकिन ये भी ऊंट के मुंह में जीरा के समान ही रही। विद्युत अधिकारी रात से दिन तक व्यवस्था बनाने में जुटे रहे।

मंगलवार की सुबह मंडी समिति बिजली घर में फाल्ट हो जाने से नई मंडी और इससे जुड़ी करीब सात-आठ कालोनियों की बत्ती गुल हो गई थी। यहां पर लगा 10 एमवीए का विद्युत परिवर्तक फुंक गया था। मंडी समिति बिजली घर से क्षेत्र में जिले की पॉश कालोनियों में शुमार नई मंडी, पटेलनगर, गांधीनगर, भरतिया कालोन, जानसठ रोड आदि क्षेत्र के करीब 12 हजार से अधिक उपभोक्ता प्रभावित रहे। इसके कारण क्षेत्र में आपूर्ति ठप्प होकर रह गई। विद्युत परिवर्तक को ठीक करने के लिए सवेरे से ही अधिकारियों ने पूरी टीम और संसाधन को लगा दिया था, लेकिन परिवर्तक ज्यादा क्षतिग्रस्त हो जाने से उसको बदलने के लिए नये परिवर्तक की आवश्यकता आन पड़ी थी। 10 एमवीए का विद्युत परिवर्तक जिले या मंडल में नहीं उपलब्ध हुआ तो इसके लिए मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने अपने लखनऊ प्रवास के दौरान ही क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति की स्थिति का संज्ञान लेकर विशेष प्रयासों के चलते लखनऊ से ही 10 एमवीए का विद्युत परिवर्तक जिले के विद्युत अधिकारियों को उपलब्ध करवा दिया था। इस दौरान मुख्य अभियंता पवन अग्रवाल और अधिशासी अभियंता टाउनहाल डीसी शर्मा के साथ ही अन्य विद्युत अधिकारी भी लखनऊ में ही मौजूद थे। अधिकारी लखनऊ से 10 एमवीए का विद्युत परिवर्तक लेकर रवाना हुए।

मुख्य अभियंता पवन अग्रवाल ने बताया कि बुधवार सुबह करीब 8 बजे लखनऊ से 10 एमवीए का विद्युत परिवर्तक जिले में पहुंचा और इसको अधिशासी अभियंता टाउनहाल डीसी शर्मा की देखरेख में मंडी समिति बिजली घर पर पहुंचाया गया था। उनको ही अपने मार्गदर्शन में इस विद्युत परिवर्तक को बिजली घर पर स्थापित कराने के निर्देश दिये गये थे। चीफ पवन अग्रवाल ने बताया कि मंडी समिति बिजली घर पर 10डट। का ट्रांसफार्मर फुकने के कारण मंगलवार की सुबह करीब 11 बजे से बिजली घर से पोषित एरिया पटेल नगर, जानसठ रोड का कुछ हिस्सा, स्टेट बैंक कोलोनी भरतिया कालोनी के साथ ही नई मण्डी क्षेत्र और इससे जुड़ी दूसरी कालोनियों का कुछ हिस्सा प्रभावित रहा है। यहां पर विद्युत आपूर्ति बहाल कराये जाने के तमाम प्रयास किये गये हैं। इसके लिए लखनऊ से विद्युत विभाग द्वारा रात में ही ट्रांसफार्मर की व्यवस्था कर ली गई है, जिसकी टेस्टिंग बिजली घर पर लाने के बाद सवेरे नौ बजे से शुरू करा दी गई थी।

इसे भी पढ़ें:  सतीश गोयल-यूं ही कोई भामाशाह नहीं बन जाता

उन्होंने बताया कि विद्युत परिवर्तक को बिजली घर पर स्थापित करने से पहले कई चरण में उसकी टेस्टिंग और चार्जिंग का काम किया जाता है। इसमें करीब 6 से 7 घंटे का समय लगता है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में जल्द से जल्द विद्युत आपूर्ति बहाल कराने के लिए विद्युत विभाग की पूरी टीम पूरी रात से लगी हुई है। उन्होंने कहा कि आपूर्ति सुचारू होने पर उपभोक्ता अपने घरों के सभी उपकरण एक साथ न चलायें। पहले केवल आवश्यक उपकरण ही उपयोग करें और धीरे धीरे दूसरे उपकरणों का प्रयोग करें। उन्होंने बताया कि आपूर्ति बंद होने के कारण बुधवार को प्रभावित क्षेत्र में राहत प्रदान करने के लिए नई मंडी के चौडी गली फीडर को डेढ़ घंटे के लिए गांधी नगर बिजली घर के फीडर से जोड़ा गया, इसी प्रकार कूकड़ा फीडर को भी दो घंटे के लिए टीपी नगर बिजली घर फीडर से जोड़ा गया है, ताकि प्रभावित क्षेत्रों के निवासियों के द्वारा इस अवधि में घर की जरूरत के लिए पानी का प्रबंध किया जा सके। 

Also Read This

रामपुर तिराहा स्मारक पर दानदाता महावीर प्रसाद की प्रतिमा का अनावरण

मुजफ्फरनगर। 2 अक्टूबर 1994 की रात को दिल्ली राज्य आंदोलन में प्रतिभाग करने जा रहे राज्य आंदोलनकारियों की बसों को रोका गया और फिर संघर्ष में पुलिस की गोलियों से सात आंदोलनकारी शहीद हो गये। यहां पर महिलाओं के साथ बलात्कार किये जाने के आरोप भी लगे हैं। संकट के ऐसे समय में स्थानीय निवासी महावीर प्रसाद शर्मा ने अपनी पत्नी स्व. संतोष देवी और ग्रामीणों के साथ मिलकर आगे आकर बड़े पैमाने पर पीड़ितों की मदद की और गोलीकांड के मुकदमों में पुलिस व प्रशासन के अफसरों के खिलाफ उत्तराखंड सरकार की ओर से सीबीआई के गवाह भी बने। उन्होंने शहीद स्मारक के लिए अपनी डेढ़ बीघा भूमि संस्कृति

Read More »

मंत्री कपिल देव ने शहीद आंदोलनकारियों को अर्पित की श्रद्धांजलि

रामपुर तिराहा गोलीकांड की 31वीं बरसी पर पुष्कर सिंह धामी के साथ श्रद्धांजलि कार्यक्रम में हुए शामिल मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश सरकार में व्यावसायिक शिक्षा, कौशल विकास एवं उद्यमशीलता विभाग के राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कपिल देव अग्रवाल ने गुरुवार को मुजफ्फरनगर के ऐतिहासिक रामपुर तिराहा शहीद स्थल पर उत्तराखण्ड राज्य आंदोलन के बलिदान को याद करते हुए शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। रामपुर तिराहा गोलीकांड की 31वीं बरसी पर आयोजित श्रद्धांजलि कार्यक्रम में उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के साथ शामिल होकर उन्होंने शहीद राज्य आंदोलनकारियों को नमन किया। इस अवसर पर स्मारक पर आयोजित जनसभा के दौरान मंच पर मंत्री कपिल देव ने पुष्कर सिंह धामी को उत्तर प्रदेश

Read More »

स्वच्छता को दिनचर्या बनायें, नागरिक, समझें अपनी जिम्मेदारीः मीनाक्षी स्वरूप

गांधी-शास्त्री जयंती पर पालिकाध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप ने महापुरुषों को किया नमन, लोगों को दिया स्वच्छता का प्रेरक संदेश मुजफ्फरनगर। गांधी जयंती के अवसर पर गुरुवार को नगर पालिका परिषद, मुज़फ्फरनगर द्वारा दो भिन्न स्थलों पर प्रेरक एवं जन-जागरणकारी कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। नगर पालिका परिसर में आयोजित ध्वजारोहण एवं स्वच्छता रैली के माध्यम से जहां राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के सिद्धांतों और स्वच्छता अभियान को जन-जन तक पहुँचाने का प्रयास किया गया, वहीं नगर पालिका कन्या इंटर कॉलेज में छात्राओं को आत्मनिर्भरता, शिक्षा और राष्ट्र निर्माण में भागीदारी के लिए प्रेरित किया गया। दोनों ही कार्यक्रमों में पालिकाध्यक्ष श्रीमती मीनाक्षी स्वरूप की सक्रिय सहभागिता और उनके ओजस्वी उद्बोधनों ने उपस्थित

Read More »

रामपुर तिराहा कांड-संजीव बालियान ने न्याय की राह को किया आसानः धामी

डॉ. संजीव बालियान ने केन्द्र में मंत्री और मुजफ्फरनगर से सांसद रहते हुए इन मुकदमों की पैरवी को मजबूत बनाने के लिए हमारा सहयोग किया मुजफ्फरनगर। रामपुर तिराहा कांड की बरसी पर शहीद स्मारक पर श्रद्धांजलि सभा के दौरान उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विशेष तौर पर पूर्व मंत्री डॉ. संजीव बालियान के उन प्रयासों को सार्वजनिक करते हुए आभार जताया, जिसमें उनके द्वारा रामपुर तिराहा गोलीकांड के पीड़ितों को न्याय मिलने का रास्ता साफ हुआ। मंच पर सभा के दौरान सीएम धामी ने कहा कि रामपुर तिराहा कांड घटना उत्तराखंड समेत देश के इतिहास में काला अध्याय है। सपा सरकार में यह क्रूर घटना घटी। इसके लिए

Read More »