Home » Uttar Pradesh » MUZAFFARNAGAR-नई नवेली दुल्हन का कचहरी से दिनदहाड़े अपहरण

MUZAFFARNAGAR-नई नवेली दुल्हन का कचहरी से दिनदहाड़े अपहरण

मुजफ्फरनगर। एक नई नवेली दुल्हन का कचहरी परिसर में ही दिनदहाड़े उसके पति के सामने अपहरण कर लिया गया। युवती ने एक दिन पहले ही अपने परिजनों की मर्जी के खिलाफ अपने प्रेमी के साथ सात फेरे लेकर विवाह रचाया था और अपने इसी प्रेम विवाह पर कानूनी मुहर लगवाने के लिए वो पति के साथ कचहरी में आई थी, जहां पर उसके जीजा ने अपनी सास और दूसरे रिश्तेदारों के साथ मिलकर पति के सामने ही उसका अपहरण कर लिया और अपने साथ ले जाने के बाद बंधक बना लिया। पति की पुलिस ने नहीं सुनी तो एसएसपी से शिकायत की और फिर पुलिस हरकत में आई तथा मुकदमा दर्ज कार्यवाही प्रारम्भ कर दी गई।

नई मंडी थाना क्षेत्र के शिवनगर कूकड़ा निवासी विक्की कुमार पुत्र ब्रह्मपाल ने एसएसपी अभिषेक सिंह से मिलकर अपनी पीड़ा बताई। विक्की ने पुलिस कप्तान से की गई शिकायत में बताया कि गाजियाबाद जनपद के भैंसाना के वार्ड संख्या 3 में रहने वाली मनीषा पुत्री ब्रजपाल के साथ उसका प्रेम प्रसंग चल रहा था। मनीषा के परिजन उनकी शादी के खिलाफ थे। जबकि मनीषा और वो दोनों एक दूसरे को पसंद करते हैं और दोनों बालिग हैं। मनीषा ने अपनी मर्जी से उसके साथ साथी करने की रजामंदी जताई तो 30 मई को आर्य समाज वैदिक विवाह संस्कार ट्रस्ट के मुख्यालय अकबरपुर ब्रह्मपुर गाजियाबाद में उन दोनों ने वैदिक रीति रिवाज के साथ विवाह कर लिया। इससे मनीषा के परिजन नाराज हो गये।

विक्की ने बताया कि वो अपनी नई नवेली दुल्हन के साथ 31 मई को मुजफ्फरनगर कचहरी विवाह पंजीकरण के लिए आया था। इसी बीच मनीषा का जीजा सोनू और उसकी माता राजेश्वरी कुछ रिश्तेदारों के साथ कचहरी आ गये। आते ही विक्की और मनीषा को दबोच लिया गया। आरोप है कि गाली गालौच करते हुए मारपीट भी की गई। धमकी देते हुए आरोपियों ने उसकी पत्नी मनीषा को जबरदस्ती ई रिक्शा में डालकर ले गये और मनीषा व विक्की को हत्या की धमकी दी गई। विक्की ने मनीषा की हत्या की आशंका व्यक्त करते हुए एसएसपी से मामले में कार्यवाही करते हुए उसकी पत्नी को बरामद कराने की मांग की है। विक्की ने बताया कि मनीषा को उसके जीजा ने बंधक बनाकर रखा हुआ है। एसएसपी के आदेश पर सिविल लाइन थाने में पुलिस ने मनीषा के अपहरण, बंधक बनाने और मारपीट व धमकी देने के मामले में मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है। 

इसे भी पढ़ें:  ऑनर किलिंग में गर्दन काटकर बेटी को उतारा मौत के घाट

Also Read This

रामलीला-बालि का हुआ वध, हनुमान जी ने की लंका दहन

श्री आदर्श रामलीला कमेटी पटेलनगर में वायुमार्ग से उड़े बजरंग बली तो श्रीराम के जयकारों से गूंज उठा आसमां मुजफ्फरनगर। श्री आदर्श रामलीला भवन सेवा समिति पटेलनगर द्वारा इस साल मनाये जा रहे स्वर्ण जयंती रामलीला मंचन महोत्सव में सोमवार की रात्रि में कलाकारों द्वारा बालि वध के बाद लंका दहन लीला का रोमांचकारी मंचन किया गया। मां सीता की खोज में सौ योजन समुद्र पार कर लंका पहुंचे हुनमान जी ने वायुमार्ग से उड़कर लंका में आग लगाई, दर्शकों ने जय बजरंगबली और जय श्रीराम के नारों से पूरा माहौल भक्तिमय बना दिया। लंका दहन के साथ भव्य आतिशबाजी ने सभी को रोमांचित किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या

Read More »

मैदान कोई भी हो…जीतेगा भारत, मुख्यमंत्री योगी, अखिलेश और यूपी पुलिस ने अपने-अपने अंदाज में टीम को दी बधाई

लखनऊ- भारत ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों को मैदान में मात देकर 9वीं बार एशिया कप पर अपना कब्जा जमाया। टीम की इस उपलब्धि पर सीएम योगी आदित्यनाथ, सपा मुखिया अखिलेश यादव और यूपी पुलिस ने अपने-अपने अंदाज में भारतीय खिलाड़ियों को बधाई दी। भारतीय क्रिकेट टीम ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों को मैदान में धूल चटाकर एशिया कप अपने नाम किया। भारत की जीत पर देशभर में जश्न का माहौल है। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी भारतीय टीम को बधाई दी है। उन्होंने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि, ‘चाहे कोई भी मैदान हो, भारत हमेशा विजयी रहेगा… भारतीय क्रिकेट टीम के प्रत्येक खिलाड़ी को हार्दिक बधाई’। अंत में उन्होंने जय

Read More »