MUZAFFARNAGAR-जौहरा अनाथालय के खिलाफ क्रांतिसेना ने किया प्रदर्शन

मुजफ्फरनगर। क्रांतिसेना ने संधावली बाईपास पर पिछले 22 सालों से संचालित हो रहे जोहरा अनाथालय की संदिग्ध गतिविधियों की उच्चस्तरीय जाँच करने की मांग क़ो लेकर डीएम कार्यालय पर प्रदर्शन किया तथा मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा, जिसमें जांच कराने की मांग की गयी है।

क्रांतिसेना नेताओं ने अनाथालय के दो बच्चों के चितौडा झाल में डूब जाने व अनाथालय के 165 बच्चों के संदिग्ध रूप से गायब हो जाने की घटना पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि एक सप्ताह पूर्व राष्ट्रीय बाल अधिकार सरक्षण आयोग के अध्यक्ष प्रियंक कानूनगो द्वारा अनाथालय के संचलकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराये जाने तथा अनाथालय मे चल रही गड़बड़ियों की जाँच के बीच बच्चों का डूबना और 165 बच्चों का गायब होना साबित करता है कि मामले मे कहीं ना कहीं जिला प्रोबेशन अधिकारी व बाल सरक्षण अधिकारी की सालिप्ता है। ज्ञापन में मांग करते हुए कहा कि 22 वर्षाे से बिना पंजीकरण के चल रहे अनाथालय के संचालकों को गिरफ्तार कर इसकी उच्च स्तरीय जांच कराई जाए और जिला प्रोबेशन अधिकारी और बाल संरक्षण अधिकारी की भूमिका की जांच कराई जाए। साथ ही अनाथालय में रह रहे बच्चों के आने के स्रोत व अनाथालय में आय के स्रोत का भी पता लगाया जाए।

इसे भी पढ़ें:  एम.जी. पब्लिक स्कूल में कैपेसिटी बिल्डिंग प्रोग्राम संपन्न

क्रांति सेना नेताओ ने चेतावनी देते हुए कहा की यदि जल्दी ही हमारी मांगों पर कार्यवाही न की गई तो जिम्मेदार अधिकारियों का जोरदार घेराव करते हुए बड़ा आंदोलन किया जाएगा। इस अवसर पर मुख रूप से प्रदेश महासचिव मनोज सैनी, प्रदेश उपाध्यक्ष डा. योगेंद्र शर्मा, मंडल अध्यक्ष शरद कपूर, जिला अध्यक्ष महिला मोर्चा पूनम चौधरी, वरिष्ठ नेता राजेश कश्यप, जिला महासचिव देवेंद्र चौहान, जिला उपाध्यक्ष अमित गुप्ता, आशीष शर्मा, जिला सचिव प्रदीप कोरी, सुनील सैनी, नरेंद्र शर्मा, जिला महासचिव अंजू त्यागी, नगर अध्यक्ष नेहा गोयल, पूनम चाहल, मिथलेश देवी, दिग्विजय सिंह चौधरी, नितिन पवार, शैलेंद्र शर्मा और सोनू कश्यप आदि उपस्थित रहे।

इसे भी पढ़ें:  विकास राठी उत्तर प्रदेश अंडर-14 टीम में गेंदबाजी प्रशिक्षक नियुक्त

Also Read This

साहित्य संगम जन जागृति सामाजिक मंच की महिलाओ के द्वारा किया गया गरीबो में कम्बल वितरण कार्यक्रम

देवबन्द नगर की महिलाओं की अग्रणी संस्था साहित्य संगम जन जागृति सामाजिक मंच देवबंद के द्वारा शीतकाल से बचाव के लिए आज जरूरतमंदों गरीबो असहायों को रामकृष्ण सेवा सदन कैंसर हॉस्पिटल जीटी रोड में कंबल वितरीत किए गए बबीता कश्यप संगीता, लीला, बिट्टू, दीपा, बाला ,अनीता सैनपुर ,मोनिका ,प्रमिला, कीर्ति ,प्रमिला कश्यप, सोनू ,राजवीर , उषा, रेखा, बाला, राजेश्वरी, रमन ,शर्मिष्ठा ने कंबल प्राप्त कर प्रसन्न्ता व्यक्त की हॉस्पिटल की चेयरमैन साध्वी आशु जी ने बताया की साहित्य संगम जन जागृति सामाजिक मंच द्वारा समय-समय पर उत्कृष्ट एवं सराहनीय कार्य किए जाते हैं साहित्यिक मंच की संस्थापक अध्यक्ष अध्यापिका ममता वर्मा और उनकी पूरी टीम निस्वार्थ भाव से साहित्य और

Read More »