Home » ताज़ा खबरे » टाटा प्रवेश के बिजनेस हेड विनय त्यागी की हत्या में एक बदमाश मुठभेड़ में ढेर, एक भागा

टाटा प्रवेश के बिजनेस हेड विनय त्यागी की हत्या में एक बदमाश मुठभेड़ में ढेर, एक भागा

साहिबाबाद- राजेंद्र नगर में टाटा प्रवेश कंपनी के नेशनल बिजनेस हेड विनय त्यागी की हत्या के मामले में गुरुवार देर रात शालीमार गार्डन पुलिस की अर्थला में दो बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। पुलिस की गोली लगने से एक बदमाश ढेर हो गया, जबकि दूसरा अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया। बदमाश की फायरिंग में एक उपनिरीक्षक घायल हो गए। अस्पताल ले जाने पर डॉक्टर ने बदमाश को मृत घोषित कर दिया। डीसीपी निमिष पाटील ने बताया कि विनय त्यागी हत्याकांड में सीसीटीवी और सर्विलांस की मदद से बदमाशों को ट्रेस किया गया था। बृहस्पतिवार देर रात दो बदमाश अर्थला की तरफ मिले थे। टीम ने घेराबंदी की तो बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी जिसमें शालीमार गार्डन थाने के उपनिरीक्षक मंगल सिंह चौहान घायल हो गए। जबकि पुलिस की गोली लगने से दिल्ली सीमापुरी निवासी अक्की उर्फ दक्ष ढेर हो गया। अंधेरे का फायदा उठाकर उसका दोस्त भाग गया। पुलिस ने दक्ष और घायल उपनिरीक्षक को तुरंत जिला अस्पताल में भर्ती कराया। वहां डॉक्टर ने दक्ष को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने बदमाश के पास से विनय त्यागी का लूट गया फोन भी बरामद किया है।

Also Read This

साईं धान फाउंडेशन ने 140 टीबी मरीजों को वितरित की पोषण पोटली

मरीजों के स्वास्थ्य लाभ और उपचार में मिली मदद, बीमारियों के प्रति जागरुकता पर दिया जोर मुजफ्फरनगर। को साईं धान फाउंडेशन गुरुग्राम द्वारा मुज़फ्फरनगर में 140 टीबी मरीजों को पोषण पोटली वितरित की गई। यह पहल टीबी मरीजों के बेहतर इलाज और पोषण को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से की गई है, ताकि मरीज जल्द स्वस्थ हो सकें और उनका रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत हो। इस अवसर पर साईं धान फाउंडेशन के सुशील और श्रीमती सुनीता ने स्वयं पोषण पोटली वितरित की। कार्यक्रम में टीबी हॉस्पिटल मुज़फ्फरनगर से डॉ. लोकेश चंद गुप्ता, विपिन शर्मा, हेमंत यादव, रुचिर, संजीव और अभिषेक भी मौजूद रहे। सभी ने टीबी के प्रति जागरूकता और

Read More »