Home » मुज़फ्फरनगर » भारत को महाशक्ति बनाने के लिए मोदी का पीएम बनना जरूरीः कपिल देव

भारत को महाशक्ति बनाने के लिए मोदी का पीएम बनना जरूरीः कपिल देव

उन्नाव। लोकसभा युवा सम्मेलन को संबोधित करते हुए मंत्री कपिल देव ने कहा कि भारत को महाशक्ति बनाने के लिए नरेन्द्र मोदी को पुनः प्रधानमंत्री बनाने के लिए युवाओं को अपनी मुख्य भागीदारी निभानी होगी। उन्होंने कहा कि युवा वर्ग के लिए केन्द्र सरकार ने अनेक कार्य किये हैं। युवाओं में इस सरकार के कार्यकाल को लेकर भी उत्साह है। युवाओं को ही देश को विकसित बनाने के लिए अपनी जिम्मेदारी निभानी है, जिसमें मताधिकार का सही प्रयोग भी करना है।

 

उन्नाव लोकसभा की पुरवा विधानसभा में आयोजित युवा मोर्चा सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए मुजफ्फरनगर जिले की सदर विधानसभा सीट से विधायक एवं प्रदेश सरकार में स्वतंत्र प्रभार मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी व प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में चल रही केंद्र व प्रदेश की सरकार में युवाओं के लिए रोजगार के अवसर बढ़े है। उन्होंने कहा कि युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए उनके विभाग, कौशल विकास के द्वारा विभिन्न ट्रेडों में प्रशिक्षण दिए जा रहे है। जनसभा से आह्वान करते हुए मंत्री कपिल देव ने कहा कि भाजपा प्रत्याशी श्री साक्षी महाराज जी को भारी मतों से विजयी बनाने एवं भारत को दुनिया को महाशक्ति बनाने के लिए शेष 5 दिन भरपूर परिश्रम करें।

Also Read This

साईं धान फाउंडेशन ने 140 टीबी मरीजों को वितरित की पोषण पोटली

मरीजों के स्वास्थ्य लाभ और उपचार में मिली मदद, बीमारियों के प्रति जागरुकता पर दिया जोर मुजफ्फरनगर। को साईं धान फाउंडेशन गुरुग्राम द्वारा मुज़फ्फरनगर में 140 टीबी मरीजों को पोषण पोटली वितरित की गई। यह पहल टीबी मरीजों के बेहतर इलाज और पोषण को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से की गई है, ताकि मरीज जल्द स्वस्थ हो सकें और उनका रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत हो। इस अवसर पर साईं धान फाउंडेशन के सुशील और श्रीमती सुनीता ने स्वयं पोषण पोटली वितरित की। कार्यक्रम में टीबी हॉस्पिटल मुज़फ्फरनगर से डॉ. लोकेश चंद गुप्ता, विपिन शर्मा, हेमंत यादव, रुचिर, संजीव और अभिषेक भी मौजूद रहे। सभी ने टीबी के प्रति जागरूकता और

Read More »