खूनी संघर्ष मैं जानलेवा हमले का मुकदमा दर्ज, जाने पूरा मामला……

खतौली। गांव अंती में शनिवार देर रात हुए खूनी संघर्ष के मामले में पुलिस ने जानलेवा हमले का मुकदमा दर्ज कर लिया पुलिस हमलावरों की तलाश में लगी है।

गांव अंती में शनिवार को पुरानी रंजिश के चलते बबित ने अपने साथियों के साथ मिलकर निक्की पर हमला किया। मारपीट के दौरान बबित पक्ष की ओर से निक्की पर तमंचे से फायर किया, गोली पेट में लगने से निक्की घायल हो गया। मोदीपुरम के एसडीएस ग्लोबल अस्पताल में घायल का उपचार चल रहा है। घायल युवक के भाई रीनू ने थाने में बबित तथा उसके साथियों के खिलाफ तहरीर दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर जानलेवा हमला करने सहित दहशत फैलाने का मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने घटनास्थल से हमलावरों की दो बाइक बरामद की। पुलिस हमलावरों की तलाश में लगी है।

इसे भी पढ़ें:  छह दिन की हड़ताल का पैसा काटने पर सफाई कर्मियों का हंगामा
यह था मामला ……

अंती में पुरानी रंजिश को लेकर हुआ था खूनी संघर्ष

खतौली। गांव अंती में पुरानी रंजिश को लेकर शनिवार को दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया था। दोनों पक्षों में धारदार हथियार लाठी-डंडे चले थे।

गांव अंती में देर रात को मनीष और बबित के बीच पुरानी रंजिश चली आ रही है। दो माह पहले बबित ने अपने साथियों के साथ मिलकर निक्की की पिटाई कर दी थी। ग्रामीणों ने बताया कि कुछ दिन पहले निक्की ने भी बबित को पीट दिया था। शनिवार देर रात को दोनों पक्षों के बीच कहासुनी होने के बाद दोनों ओर से धारदार हथियार लाठी डंडे चले थे। मारपीट के दौरान निक्की के पेट में गोली लगने से वह घायल हो गया था। मोंटी के भी छर्रे लगे थे।

इसे भी पढ़ें:  हाथों में तिरंगा लिए सड़कों पर उतरे एसएसपी, उमड़ा देशभक्ति का सैलाब

हमलावर दो बाइक छोड़कर जंगल के रास्ते भाग गए थे। खूनी संघर्ष की सूचना पर सीओ यतेंद्र नागर और इंस्पेक्टर उमेश रोरिया पुलिस टीम के साथ गांव पहुंचे थे । घायल निक्की को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। प्राथमिक उपचार के बाद उसे हायर सेंटर मेरठ भर्ती कराया गया था। ऑपरेशन के बाद उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है। पुलिस ने हमलावरों की तलाश में शनिवार रात को ही एक धार्मिक स्थल के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों को भी देखा था।

इसे भी पढ़ें:  फर्जी साइन प्रकरण में चेयरपर्सन ने बैठाई जांच, ईओ से तीन दिन में मांगी रिपोर्ट

Also Read This

77वें गणतंत्र दिवस पर रिजर्व पुलिस लाइन्स में अनुशासन और शौर्य की भव्य परेड

पुलिस कर्मियों की शौर्य परेड के उत्साह के बीच स्कूली बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने बढ़ाया जश्न ए आजादी का जोश

Read More »