पालिकाध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप व वरिष्ठ भाजपा नेता गौरव स्वरूप एसआईआर और वोट बनवाने में कर रहे नागरिकों का मार्गदर्शन
मुजफ्फरनगर। निर्वाचन आयोग द्वारा चलाए जा रहे मतदाता सूची के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (एसआईआर) अभियान के अंतर्गत नगरपालिका परिषद की अध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप के आवास पर लगाए गए वोट कैम्प में लगातार नागरिकों की भीड़ उमड़ रही है। कैम्प में मतदाता सूची में नाम जोड़ने, संशोधन कराने एवं नए मतदाता बनने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं।
पालिकाध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप एवं वरिष्ठ भाजपा नेता गौरव स्वरूप स्वयं कैम्प में उपस्थित रहकर नागरिकों को मतदाता सूची पुनरीक्षण की प्रक्रिया की जानकारी दे रहे हैं। उनके मार्गदर्शन में लोगों का एसआईआर कराया जा रहा है, साथ ही नए वोट बनवाने के लिए आवेदन भी स्वीकार किए जा रहे हैं। कैम्प में आवश्यक प्रपत्रों की जांच कर तुरंत ऑनलाइन आवेदन की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है, जिससे नागरिकों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। इस अवसर पर पालिकाध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप ने नागरिकों को संबोधित करते हुए कहा कि मतदान लोकतंत्र की सबसे बड़ी ताकत है। हर योग्य नागरिक का नाम मतदाता सूची में होना जरूरी है। यदि किसी का नाम छूट गया है या उसमें त्रुटि है, तो विशेष पुनरीक्षण अभियान के दौरान उसे अवश्य ठीक कराएं। उन्होंने युवाओं से विशेष रूप से अपील की कि जो पहली बार मतदाता बनने के योग्य हुए हैं, वे आगे आकर अपना पंजीकरण कराएं।

वरिष्ठ भाजपा नेता गौरव स्वरूप ने भी जागरूकता भरा संबोधन देते हुए कहा कि सशक्त लोकतंत्र की नींव जागरूक मतदाता से मजबूत होती है। मतदाता सूची का सही और अद्यतन होना पारदर्शी चुनाव प्रक्रिया के लिए अनिवार्य है। यह अभियान नागरिकों को उनका संवैधानिक अधिकार सुनिश्चित करने का अवसर देता है। उन्होंने सभी से अपने परिवार और पड़ोसियों को भी कैम्प की जानकारी देने की अपील की। कैम्प में महिला, युवा और वरिष्ठ नागरिकों की विशेष भागीदारी देखने को मिली। नागरिकों ने व्यवस्था की सराहना करते हुए कहा कि एक ही स्थान पर मार्गदर्शन और आवेदन की सुविधा मिलने से उन्हें काफी राहत मिली है। इस दौरान युवा भाजपा नेता विकल्प जैन, सभासद मनोज वर्मा, नवनीत गुप्ता, प्रशांत गौतम, विजय कुमार चिंटू आदि भी नागरिकों की सहायता करने में जुटे रहे।






