पुरकाजी थाना क्षेत्र का मामला, आपसी कहासुनी के बाद हुई वारदात
मुजफ्फरनगर। पुरकाजी थाना क्षेत्र के एक गांव में आपसी कहासुनी के बाद सोमवार देर शाम 35 वर्षीय युवक मोनू की गोली मारकर हत्या कर दी गई। गंभीर हालत में परिजन मोनू को अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई, जबकि मृतक के घर में कोहराम मचा हुआ है।
पुलिस के अनुसार, शुरूआती जांच में आपसी विवाद की बात सामने आई है। बताया जा रहा है कि मोनू की कुछ लोगों से कहासुनी हो गई थी, जिसके बाद हमलावरों ने उसे निशाना बनाते हुए गोली चला दी। गोली लगने से मोनू गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। परिजन मोनू को तत्काल पास के अस्पताल ले गए, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा। घटना को लेकर गांव में तनाव का माहौल है, वहीं पीड़ित परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है