डीएम उमेश मिश्रा ने राजनीतिक दलों के साथ साझा किए आंकड़े, 6 फरवरी तक वोटर लिस्ट में नाम जुड़वाने का मिला अवसर
मुजफ्फरनगर। आगामी विधानसभा चुनावों की तैयारियों और मतदाता सूची को त्रुटिरहित बनाने के उद्देश्य से जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने जिला पंचायत सभागार में प्रमुख राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की। बैठक में भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 1 जनवरी 2026 की अर्हता तिथि के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की मतदाता सूचियों के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान की जानकारी दी गई। बताया कि एसआईआर में जनपद की छह सीटों पर पंजीकृत 21 लाख 12 हजार 586 मतदाताओं को शामिल किया गया था। इनमें से 3 लाख 44 हजार 217 वोटरों का नाम काटा गया है। अब जिले में 17 लाख 68 हजार 369 मतदाता पंजीकृत हुए हैं।
जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने बताया कि आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार, मंगलवार (6 जनवरी, 2026) को निर्वाचक नामावलियों (वोटर लिस्ट) का आलेख्य प्रकाशन कर दिया गया है। संशोधित कार्यक्रम के अनुसार, मतदाता सूची में नाम जुड़वाने, हटवाने या संशोधन के लिए दावे और आपत्तियां दाखिल करने की प्रक्रिया 6 जनवरी से शुरू होकर 6 फरवरी 2026 तक चलेगी। इसके बाद 27 फरवरी तक इन दावों और आपत्तियों का निस्तारण किया जाएगा। 3 मार्च को आयोग से अनुमति प्राप्त करने के बाद 6 मार्च 2026 को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा।

इस आलेख्य प्रकाशन के बाद जनपद की छह विधानसभा सीटों (बुढ़ाना, चरथावल, पुरकाजी, मुजफ्फरनगर, खतौली और मीरापुर) में कुल मतदाताओं की संख्या 17,68,369 दर्ज की गई है। इसमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 9,65,449 और महिला मतदाताओं की संख्या 8,02,831 है। वहीं, तृतीय लिंग (थर्ड जेंडर) श्रेणी के 89 मतदाता पंजीकृत हैं। इनमें विधानसभावार मतदाताओं की स्थिति के बारे में बात करें तो बुढ़ाना में 3,44,367, चरथावल में 2,93,931, पुरकाजी (अजा) में 2,84,015, मुजफ्फरनगर में 2,79,266, खतौली में 2,83,080 और मीरापुर विधानसभा में वर्तमान में 2,83,710 मतदाता पंजीकृत हुए हैं।
विशेष पुनरीक्षण अभियान एसआईआर के दौरान मतदाता सूची को शुद्ध करने के लिए बड़े पैमाने पर छंटनी और संशोधन किया गया है। डीएम उमेश मिश्रा के अनुसार जिले में कुल 3,44,217 मतदाताओं के नाम काटे गये हैं। इसमें मृतक, लापता, स्थायी रूप से स्थानांतरित, दोहरी प्रविष्टि वाले और अन्य श्रेणी के मतदाताओं के नाम शामिल हैं। सबसे अधिक संशोधन मुजफ्फरनगर नगर विधानसभा क्षेत्र में हुआ है, यहां पर पंजीकृत 92,460 मतदाताओं के नाम काटे गये हैं।






