व्यक्तिगत कारणों का हवाला देकर पद से हटे, 2018 से संभाल रहे थे जिम्मेदारी, अधिवक्ता समुदाय चर्चा
मुजफ्फरनगर। जिले में सहायक शासकीय अधिवक्ता (फौजदारी) वीरेंद्र कुमार नागर ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने अपना त्याग पत्र जिलाधिकारी उमेश मिश्रा को भेजते हुए व्यक्तिगत और पारिवारिक कारणों का हवाला दिया है।
सूत्रों के अनुसार, एडीजीसी वीरेंद्र नागर ने अपने इस्तीफे के लिए भेजे गये पत्र में लिखा कि निजी परिस्थितियों के चलते वह अब इस दायित्व का निर्वहन जारी नहीं रख सकते। वीरेंद्र नागर वर्ष 2018 से इस पद पर कार्यरत थे और अपनी लगन व मेहनत के कारण वे अधिवक्ता जगत में एक महत्वपूर्ण पहचान रखते थे। स्थानीय अधिवक्ता समुदाय में उनके इस्तीफे की चर्चा रही। माना जा रहा है कि नागर के त्यागपत्र के बाद शासन जल्द ही नए सहायक शासकीय अधिवक्ता की नियुक्ति करेगा।