Home » Muzaffarnagar » मुजफ्फरनगर-एडीजीसी फौजदारी वीरेंद्र नागर ने दिया इस्तीफा

मुजफ्फरनगर-एडीजीसी फौजदारी वीरेंद्र नागर ने दिया इस्तीफा

व्यक्तिगत कारणों का हवाला देकर पद से हटे, 2018 से संभाल रहे थे जिम्मेदारी, अधिवक्ता समुदाय चर्चा

मुजफ्फरनगर। जिले में सहायक शासकीय अधिवक्ता (फौजदारी) वीरेंद्र कुमार नागर ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने अपना त्याग पत्र जिलाधिकारी उमेश मिश्रा को भेजते हुए व्यक्तिगत और पारिवारिक कारणों का हवाला दिया है।
सूत्रों के अनुसार, एडीजीसी वीरेंद्र नागर ने अपने इस्तीफे के लिए भेजे गये पत्र में लिखा कि निजी परिस्थितियों के चलते वह अब इस दायित्व का निर्वहन जारी नहीं रख सकते। वीरेंद्र नागर वर्ष 2018 से इस पद पर कार्यरत थे और अपनी लगन व मेहनत के कारण वे अधिवक्ता जगत में एक महत्वपूर्ण पहचान रखते थे। स्थानीय अधिवक्ता समुदाय में उनके इस्तीफे की चर्चा रही। माना जा रहा है कि नागर के त्यागपत्र के बाद शासन जल्द ही नए सहायक शासकीय अधिवक्ता की नियुक्ति करेगा।

Also Read This

साईं धान फाउंडेशन ने 140 टीबी मरीजों को वितरित की पोषण पोटली

मरीजों के स्वास्थ्य लाभ और उपचार में मिली मदद, बीमारियों के प्रति जागरुकता पर दिया जोर मुजफ्फरनगर। को साईं धान फाउंडेशन गुरुग्राम द्वारा मुज़फ्फरनगर में 140 टीबी मरीजों को पोषण पोटली वितरित की गई। यह पहल टीबी मरीजों के बेहतर इलाज और पोषण को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से की गई है, ताकि मरीज जल्द स्वस्थ हो सकें और उनका रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत हो। इस अवसर पर साईं धान फाउंडेशन के सुशील और श्रीमती सुनीता ने स्वयं पोषण पोटली वितरित की। कार्यक्रम में टीबी हॉस्पिटल मुज़फ्फरनगर से डॉ. लोकेश चंद गुप्ता, विपिन शर्मा, हेमंत यादव, रुचिर, संजीव और अभिषेक भी मौजूद रहे। सभी ने टीबी के प्रति जागरूकता और

Read More »