मुजफ्फरनगर-एडीजीसी फौजदारी वीरेंद्र नागर ने दिया इस्तीफा

व्यक्तिगत कारणों का हवाला देकर पद से हटे, 2018 से संभाल रहे थे जिम्मेदारी, अधिवक्ता समुदाय चर्चा

मुजफ्फरनगर। जिले में सहायक शासकीय अधिवक्ता (फौजदारी) वीरेंद्र कुमार नागर ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने अपना त्याग पत्र जिलाधिकारी उमेश मिश्रा को भेजते हुए व्यक्तिगत और पारिवारिक कारणों का हवाला दिया है।
सूत्रों के अनुसार, एडीजीसी वीरेंद्र नागर ने अपने इस्तीफे के लिए भेजे गये पत्र में लिखा कि निजी परिस्थितियों के चलते वह अब इस दायित्व का निर्वहन जारी नहीं रख सकते। वीरेंद्र नागर वर्ष 2018 से इस पद पर कार्यरत थे और अपनी लगन व मेहनत के कारण वे अधिवक्ता जगत में एक महत्वपूर्ण पहचान रखते थे। स्थानीय अधिवक्ता समुदाय में उनके इस्तीफे की चर्चा रही। माना जा रहा है कि नागर के त्यागपत्र के बाद शासन जल्द ही नए सहायक शासकीय अधिवक्ता की नियुक्ति करेगा।

इसे भी पढ़ें:  पेंशनर्स की मासिक बैठक में आठ सदस्यों को मिला जीवन प्रमाण पत्र बनवाने का जिम्मा

Also Read This

साहित्य संगम जन जागृति सामाजिक मंच की महिलाओ के द्वारा किया गया गरीबो में कम्बल वितरण कार्यक्रम

देवबन्द नगर की महिलाओं की अग्रणी संस्था साहित्य संगम जन जागृति सामाजिक मंच देवबंद के द्वारा शीतकाल से बचाव के लिए आज जरूरतमंदों गरीबो असहायों को रामकृष्ण सेवा सदन कैंसर हॉस्पिटल जीटी रोड में कंबल वितरीत किए गए बबीता कश्यप संगीता, लीला, बिट्टू, दीपा, बाला ,अनीता सैनपुर ,मोनिका ,प्रमिला, कीर्ति ,प्रमिला कश्यप, सोनू ,राजवीर , उषा, रेखा, बाला, राजेश्वरी, रमन ,शर्मिष्ठा ने कंबल प्राप्त कर प्रसन्न्ता व्यक्त की हॉस्पिटल की चेयरमैन साध्वी आशु जी ने बताया की साहित्य संगम जन जागृति सामाजिक मंच द्वारा समय-समय पर उत्कृष्ट एवं सराहनीय कार्य किए जाते हैं साहित्यिक मंच की संस्थापक अध्यक्ष अध्यापिका ममता वर्मा और उनकी पूरी टीम निस्वार्थ भाव से साहित्य और

Read More »