Home » National » Airbus A320 अपडेट: Indigo और Air India Express की उड़ानें प्रभावित, देरी व रद्द होने की आशंका

Airbus A320 अपडेट: Indigo और Air India Express की उड़ानें प्रभावित, देरी व रद्द होने की आशंका

देश में इंडिगो और एअर इंडिया एक्सप्रेस की उड़ानों पर असर पड़ सकता है। एयरबस ए320 सीरीज के करीब 200–250 विमान सॉफ्टवेयर अपग्रेड की जरूरत के दायरे में आए हैं, जिस वजह से उड़ानों में देरी और कुछ शेड्यूल कैंसल होने की आशंका जताई गई है। यह स्थिति तब बनी है जब एयरबस ने अपने बयान में बताया कि तीव्र सौर विकिरण के प्रभाव से बचाव के लिए ए320 सीरीज के विमानों के सॉफ्टवेयर में जरूरी बदलाव जरूरी हैं।

 

एयरलाइंस कंपनियों ने साफ किया है कि बदलाव के दौरान वे उड़ानों में कम से कम व्यवधान सुनिश्चित करने का प्रयास कर रही हैं, हालांकि इसमें देरी या कैंसिलेशन की संभावना से भी इंकार नहीं किया जा सकता। प्रभावित विमानों की सटीक संख्या अभी सार्वजनिक नहीं की गई है।

 

इंडिगो ने कहा कि वह एयरबस की जारी गाइडलाइन के अनुसार अपग्रेड को लागू करने पर काम कर रही है। कंपनी का अधिकतर बेड़ा इसी मॉडल पर आधारित है और प्रयास किया जा रहा है कि इन बदलावों का असर यात्रियों पर कम से कम पड़े।

 

एअर इंडिया एक्सप्रेस ने भी तत्परता के साथ सॉफ्टवेयर अपडेट प्रक्रिया शुरू कर दी है। वहीं पीटीआई के अनुसार, कंपनी के लगभग 31 विमान इस प्रक्रिया से प्रभावित हो सकते हैं। एयरलाइंस ने यात्रियों को संभावित देरी और परिचालन बाधाओं की जानकारी इंटरनेट व सूचना चैनलों के माध्यम से देने की बात कही है।

 

इसी तरह एअर इंडिया ने भी अपने ए320 बेड़े में आवश्यक सॉफ्टवेयर व हार्डवेयर अपडेट लागू किए जाने की पुष्टि की है। कंपनी ने स्वीकार किया कि पूर्ण अपडेट होने तक उड़ानों के शेड्यूल पर असर पड़ेगा और यात्रियों को अतिरिक्त समय देना पड़ सकता है। साथ ही असुविधा के लिए खेद भी व्यक्त किया है।

Also Read This

पुलिस ने चलाया डंडाः भगत सिंह रोड और शिव चौक में हटाया गया अतिक्रमण

यातायात विभाग और कोतवाली पुलिस की संयुक्त कार्रवाई से बाजार में हड़कंप, दोबारा अतिक्रमण करने पर होगी सख्त कार्यवाही मुजफ्फरनगर। शहर के मुख्य बाजारों में शुक्रवार को अचानक अफरा-तफरी मच गई, जब भारी पुलिस बल और यातायात विभाग की टीम ने अतिक्रमण हटाओ अभियान शुरू कर दिया। रोजाना जाम की समस्या से परेशान शहरवासियों के लिए यह अभियान राहत का संदेश लेकर आया, वहीं सड़क पर कब्जा जमाने वालों में हड़कंप देखने को मिला। शहर की व्यस्त सड़कों पर जाम और अव्यवस्था की लगातार बढ़ती शिकायतों को देखते हुए शुक्रवार को यातायात विभाग तथा शहर कोतवाली पुलिस ने संयुक्त रूप से अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। यह अभियान मुख्य रूप से

Read More »

नई पीढ़ी को हुनरमंद बनने का चेयरमैन जहीर फारूकी ने दिखाया रास्ता

पुरकाजी राजकीय इंटर कॉलेज में कैरियर काउंसिलिंग मेले में कौशल विकास मिशन के अंतर्गत 140 छात्र-छात्राओं ने लिया हिस्सा

Read More »

मेरठ में मां के सामने बेटे की गोली मारकर हत्या, फोन कर घर से बुलाया था बाहर

मेरठ के सदर बाजार थाना क्षेत्र में गुरुवार देर रात एक युवक की उसकी मां के सामने गोली मारकर हत्या कर दी गई। आरोप है कि आरोपी युवकों ने उसे फोन कर घर से बाहर बुलाया और करीब 150 मीटर की दूरी पर घेरकर सीने में गोली मार दी। गोली लगते ही युवक वहीं गिर पड़ा, जबकि मां मदद के लिए चीखती रह गई और आरोपी बाइक से फरार हो गए। इसे भी पढ़ें:  रेप के आरोपी आप विधायक हरमीत पठानमाजरा पुलिस हिरासत से फरार  मृतक की पहचान 26 वर्षीय केशव के रूप में हुई है। परिवार के लोग घायल अवस्था में उसे पास के अस्पताल लेकर पहुँचे, जहाँ डॉक्टरों

Read More »