Airbus A320 अपडेट: Indigo और Air India Express की उड़ानें प्रभावित, देरी व रद्द होने की आशंका

देश में इंडिगो और एअर इंडिया एक्सप्रेस की उड़ानों पर असर पड़ सकता है। एयरबस ए320 सीरीज के करीब 200–250 विमान सॉफ्टवेयर अपग्रेड की जरूरत के दायरे में आए हैं, जिस वजह से उड़ानों में देरी और कुछ शेड्यूल कैंसल होने की आशंका जताई गई है। यह स्थिति तब बनी है जब एयरबस ने अपने बयान में बताया कि तीव्र सौर विकिरण के प्रभाव से बचाव के लिए ए320 सीरीज के विमानों के सॉफ्टवेयर में जरूरी बदलाव जरूरी हैं।

इसे भी पढ़ें:  शटर तोड़कर ज्वैलर्स की दुकान से एक करोड़ के आभूषण पार, तीन संदिग्ध सीसीटीवी में कैद

 

एयरलाइंस कंपनियों ने साफ किया है कि बदलाव के दौरान वे उड़ानों में कम से कम व्यवधान सुनिश्चित करने का प्रयास कर रही हैं, हालांकि इसमें देरी या कैंसिलेशन की संभावना से भी इंकार नहीं किया जा सकता। प्रभावित विमानों की सटीक संख्या अभी सार्वजनिक नहीं की गई है।

 

इंडिगो ने कहा कि वह एयरबस की जारी गाइडलाइन के अनुसार अपग्रेड को लागू करने पर काम कर रही है। कंपनी का अधिकतर बेड़ा इसी मॉडल पर आधारित है और प्रयास किया जा रहा है कि इन बदलावों का असर यात्रियों पर कम से कम पड़े।

इसे भी पढ़ें:  बिलासपुर में भीषण ट्रेन हादसा: पैसेंजर और मालगाड़ी की टक्कर, 6 की मौत, कई घायल

 

एअर इंडिया एक्सप्रेस ने भी तत्परता के साथ सॉफ्टवेयर अपडेट प्रक्रिया शुरू कर दी है। वहीं पीटीआई के अनुसार, कंपनी के लगभग 31 विमान इस प्रक्रिया से प्रभावित हो सकते हैं। एयरलाइंस ने यात्रियों को संभावित देरी और परिचालन बाधाओं की जानकारी इंटरनेट व सूचना चैनलों के माध्यम से देने की बात कही है।

इसे भी पढ़ें:  जोधपुर जेल में एकांत कारावास के बीच भी सकारात्मक हैं Sonam Wangchuk, जेल अनुभवों पर लिख रहे किताब

 

इसी तरह एअर इंडिया ने भी अपने ए320 बेड़े में आवश्यक सॉफ्टवेयर व हार्डवेयर अपडेट लागू किए जाने की पुष्टि की है। कंपनी ने स्वीकार किया कि पूर्ण अपडेट होने तक उड़ानों के शेड्यूल पर असर पड़ेगा और यात्रियों को अतिरिक्त समय देना पड़ सकता है। साथ ही असुविधा के लिए खेद भी व्यक्त किया है।

Also Read This

प्रयागराज में शंकराचार्य शिविर के बाहर तनाव, नारेबाजी के बाद सुरक्षा बढ़ी

प्रयागराज। माघ मेले के दौरान शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद और मेला प्रशासन के बीच पिछले सात दिनों से चला आ रहा विवाद शनिवार रात और गहरा गया। देर रात एक संगठन से जुड़े 10 से 15 युवक भगवा झंडे लेकर शंकराचार्य के शिविर के बाहर पहुंचे और नारेबाजी शुरू कर दी। हालात उस समय तनावपूर्ण हो गए, जब कुछ लोगों ने शिविर के भीतर प्रवेश करने की कोशिश की। सूत्रों के अनुसार, युवकों ने “सीएम योगी जिंदाबाद” और “आई लव बुलडोजर” जैसे नारे लगाए। इस दौरान शंकराचार्य के शिष्यों और वहां मौजूद सेवकों के साथ धक्का-मुक्की भी हुई। करीब 15 मिनट तक शिविर के बाहर अफरा-तफरी का माहौल बना रहा। इसे

Read More »

द दून वैली पब्लिक स्कूल में पराक्रम दिवस व बसंत पंचमी समारोह

द दून वैली पब्लिक स्कूल में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के अवसर पर पराक्रम दिवस और भारतीय प्रकृति पर्व बसंत पंचमी का आयोजन भव्य और गरिमामय वातावरण में किया गया। इस मौके पर विद्यालय परिसर देशभक्ति, सांस्कृतिक चेतना और उल्लास से सराबोर नजर आया। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के चेयरमैन श्री राजकिशोर गुप्ता, प्रधानाचार्या श्रीमती सीमा शर्मा, उप-प्रधानाचार्या श्रीमती तनुज कपिल एवं श्री हरदीप सिंह, क्वालिटी डायरेक्टर श्री नरेन्द्र देव शर्मा और श्रीमती अर्चना शर्मा द्वारा माँ सरस्वती और नेताजी सुभाष चंद्र बोस के चित्र पर पुष्पार्चन एवं दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुई। इसे भी पढ़ें:  ठंड से बचने के लिए कमरे में जलाई अंगीठी दम घुटने से

Read More »

नोएडा के बाद मेरठ में भी खुला नाला बना मौत का कारण, ई-रिक्शा चालक की जान गई

मेरठ। नोएडा के सेक्टर-150 में खुले नाले के कारण इंजीनियर युवराज मेहता की मौत का मामला अभी ठंडा भी नहीं पड़ा था कि मेरठ से ठीक वैसी ही लापरवाही की एक और तस्वीर सामने आ गई। कैंट बोर्ड क्षेत्र में नाले पर सुरक्षा दीवार न होने के कारण शुक्रवार शाम एक ई-रिक्शा अनियंत्रित होकर नाले में जा गिरा, जिसमें चालक की जान चली गई। घटना आबूलेन इलाके में काठ के पुल के पास हुई। बारिश के बीच ढलान वाली सड़क पर फिसले ई-रिक्शा ने सीधे खुले नाले में पलटी खा ली। ई-रिक्शा के नीचे दबने और गंदे पानी में फंसने से चालक सनी (42) की मौके पर ही हालत गंभीर

Read More »

Muzaffarnagar-गणतंत्र दिवस पर मुजफ्फरनगर में सभी शराब की दुकानें रहेंगी बंद

मुजफ्फरनगर। गणतंत्र दिवस (26 जनवरी) के अवसर पर मुजफ्फरनगर जिले में शराब से जुड़े सभी आबकारी अनुज्ञापन पूरे दिन बंद रहेंगे। आबकारी विभाग के आदेश के अनुसार देशी व विदेशी शराब, बीयर की थोक-फुटकर दुकानें, मॉडल शॉप और बार समेत सभी लाइसेंस 26 जनवरी को संचालित नहीं होंगे। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि बंदी के लिए किसी भी लाइसेंसधारक को कोई छूट नहीं मिलेगी और आदेश का उल्लंघन करने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसे भी पढ़ें:  दारुल उलूम पहुंचे आमिर खान मुत्ताकी, महिला पत्रकारों को मिली नसीहत

Read More »

मनाली में बर्फ बनी जानलेवा: फिसलती कार के साथ घिसटता ड्राइवर, CCTV में कैद खौफनाक पल

मनाली। हिमाचल के पहाड़ इन दिनों बर्फ की सफेद चादर में लिपटे हैं, लेकिन यही खूबसूरती कई बार मौत का खतरा भी बन जाती है। मनाली से सामने आया एक डरावना CCTV वीडियो इस सच्चाई को बेहद करीब से दिखाता है — जहां कुछ सेकंड की लापरवाही किसी की जान ले सकती थी। वीडियो में दिखता है कि भारी बर्फबारी के बीच सड़क किनारे खड़ी एक कार अचानक ढलान पर फिसलने लगती है। ड्राइवर स्थिति भांपते हुए कार को रोकने के लिए आगे बढ़ता है और बोनट पकड़ने की कोशिश करता है, लेकिन बर्फ पर फिसलती गाड़ी रुकने की बजाय और तेजी से खिसकने लगती है।   View this post

Read More »

T20 वर्ल्ड कप विवाद: बांग्लादेश बाहर, स्कॉटलैंड की एंट्री—पाकिस्तान ने फिर खोला मोर्चा

नई दिल्ली। टी20 (T20) वर्ल्ड कप को लेकर भारत-बांग्लादेश से जुड़ा विवाद अब एक नए सियासी-क्रिकेटिंग मोड़ पर पहुंच गया है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने बड़ा फैसला लेते हुए बांग्लादेश को ग्रुप-C से बाहर कर स्कॉटलैंड को शामिल कर लिया है। हालांकि यह निर्णय मतदान के जरिए लिया गया, लेकिन इसके बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) लगातार इस मुद्दे को फिर से हवा देने की कोशिश करता नजर आ रहा है। आईसीसी की हालिया वोटिंग में बांग्लादेश के पक्ष में सिर्फ पाकिस्तान खड़ा दिखा, जबकि 14 सदस्य देशों ने फैसले के समर्थन में वोट दिया। इस तरह बांग्लादेश को भारी बहुमत से हार का सामना करना पड़ा। वेन्यू विवाद

Read More »