नयी दिल्ली। अब कार्ड या नकदी नहीं हाथ के इशारे से भुगतान किया जा सकेगा।
ई-काॅमर्स की दिग्गज कंपनी अमेजन ने नए बायोमैट्रिक पेमेंट सिस्टम को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने नया बायोमेट्रिक पेमेंट सिस्टम अमेजन वन लॉन्च करते हुए कहा कि इस बायोमेट्रिक पेमेंट सिस्टम की खासियत यह है कि आप सिर्फ हाथ दिखाकर किसी भी तरह का पेमेंट कर सकते हैं। इससे आसानी से कॉन्टेक्टलेस पेमेंट किया जा सकेगा।
इस अवसर पर अमेजन के उपाध्यक्ष दिलीप कुमार ने कहा कि अब आपको शॉपिंग करते समय किसी भी तरह के कार्ड को साथ रखने की जरूरत नहीं होगी, सिर्फ हाथ को स्कैन कर आप शॉपिंग कर सकेंगे। कंपनी का कहना है कि अपने इस नए सिस्टम के लिए वह ग्राहकों से फीडबैक ले रही है। इसके बाद सिएटल में अमेजन के दो फिजिकल स्टोर्स पर इनका ट्रायल किया जाएगा।