नई दिल्ली । दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की टीम ने घुम्मनहेड़ा-नजफगढ़ मेन रोड पर गैंगस्टरों के साथ हुई मुठभेड़ के बाद काला झठेड़ी गैंग के तीन गैंगस्टरों को गिरफ्तार किया है। इस एनकाउंटर में तीन में से दो बदमाशों को गोली लगी और वे घायल हो गए। पुलिस टीम ने तीनों को काबू करने के बाद उनके हथियार छीन लिए और दोनों घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया। पुलिस अधिकारी ने गिरफ्तार आरोपियों में वसीम खान (32), नजीम अली नजीम (31) और पंकज (29) शामिल है।
इन आरोपियों की तलाश नरेला इलाके में शाहबाज उर्फ बाजी समेत एक अन्य शख्स की डबल मर्डर केस में तलाश थी। इन आरोपियों के पास से पुलिस ने दो पिस्टल, चार कारतूस, एक देशी कट्टा और दो कारतूस समेत एक चोरी की कार भी बरामद की है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपियों के बारे में पुलिस को एक गुप्त सूचना मिली थी, जिसके आधार पर पुलिस ने ट्रैप लगाया था। मौके पर पहुंचे बदमाशों को जब सरेंडर करने को कहा गया तो उन्होंने फायरिंग कर दी, जिसके जवाबी कार्रवाई के बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान दो बदमाशों को गोली भी लगी।