नई दिल्ली । उत्तर प्रदेश एसटीएफ की टीम ने पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) के दिल्ली में शाहीन बाग स्थित ऑफिस में छापेमारी की है। रउफ शरीफ से पूछताछ के बाद यूपी एसटीएफ की पीएफआई के दिल्ली दफ्तर में छापेमारी की। इसके अलावा, पीएफआई के कई और ठिकानों पर रेड की।
स्टूडेंट विंग के रउफ शरीफ को केरल से प्रॉडक्शन वारंट पर लेकर आई है. रउफ शरीफ के खिलाफ हाथरस में दंगा भड़काने के लिए फंडिंग का और उत्तर प्रदेश में CAA/NRC प्रोटेस्ट के दौरान हिंसा की साजिश का आरोप है। उत्तर प्रदेश एसटीएफ ने रउफ शरीफ को केरल में गिरफ्तार किया था। रउफ शरीफ को पुलिस प्रोडक्शन पर लेकर आई है। रउफ शरीफ पीएफआई स्टूडेंट विंग के CFI का जनरल सेक्रेटरी है।
बता दें कि मथुरा जाते समय 4 CFI के सदस्य गिरफ्तार हुए थे। पूछताछ में खुलासा हुआ था कि हाथरस में दंगा फैलाने की साजिश थी। यूपी एसटीएफ ने रउफ शरीफ से हाथरस में दंगे वाली साजिश और फंडिंग के बारे में पूछताछ की है।