देश में पिछले 24 घंटे के दौरान 1 लाख 68 हजार 63 नए कोरोना केस दर्ज, 277 की मौत

Update: 2022-01-11 04:39 GMT

 नई दिल्ली। देश में कोरोना की बेकाबू रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है, हालांकि कल के मुकाबले आज कोरोना के नए केस में कमी देखी गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक पिछले 24 घंटे के दौरान 1 लाख 68 हजार 63 नए केस सामने आए हैं । जबकि 277 लोगों की मौत कोरोना संक्रमण के कारण हुई है। कल की तुलना में आज कोरोना के नए केस में 6.4 फीसदी की कमी आई है। सोमवार को 1 लाख 79 हजार नए केस सामने आए थे। इस दौरान 69,959 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं। देश में कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या 8 लाख के पार चली गई है। वर्तमान में भारत में कोविड-19 एक्टिव केसों की संख्या 8 लाख 21 हजार 446 है। देश में टोटल ओमिक्रॉन के 4 हजार 461 मामलों की पुष्टि हुई है। 

Tags:    

Similar News