यूक्रेन से भारत के नागरिको को वापस लाने के लिए एयर इंडिया का विशेष विमान रवाना
नई दिल्ली। रूस से बढते तनाव के बीच एयर इंडिया का विशेष विमान भारत के नागरिको को वापस लाने के लिए यूक्रेन रवाना हो चुका है। यह विमान यूक्रेन मे रह रहे भारतीय छात्रो, नागरिको को वापस स्वदेश लेकर आएगा। एयर इंडिया के शीर्ष अधिकारी के मुताबिक एयर इंडिया का पहला विशेष विमान ए आई-1946 आज यूक्रेन से भारतीय नागरिको को वापस लेकर आएगा। सोमवार को यह विशेष विमान यूक्रेन रवाना हुआ था। फिलहाल एयर इंडिया तीन विमानो का यूक्रेन और भारत के बीच संचालन कर रहा है। एयर इंडिया ने पहले ही इस बात का ऐलान किया था कि भारत के नागरिको को वापस लाने के लिए तीन विमानो का संचालन किया जाएगा।