अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता कोरोना पॉजिटिव, होम क्वारंटाइन में गए सीएम

केजरीवाल ने मंगलवार सुबह ट्वीट कर कहा कि दिल्ली में आज से लॉकडाउन शुरू हो चुका है। ये फैसला आपके स्वास्थ्य और सुरक्षा के मद्देनजर लिया गया है।;

Update: 2021-04-20 09:30 GMT

नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल की कोरोना वायरस टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसके बाद खुद को होम क्वारंटाइन कर लिया है। उनकी पत्नी भी होम आइसोलेशन में हैं।

केजरीवाल ने मंगलवार सुबह ट्वीट कर कहा कि दिल्ली में आज से लॉकडाउन शुरू हो चुका है। ये फैसला आपके स्वास्थ्य और सुरक्षा के मद्देनजर लिया गया है। कृपया इसमें सरकार का सहयोग करें, अपने घर पर ही रहें, संक्रमण से बचकर रहें। दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार, दिल्ली में सोमवार को एक्टिव मामले 1,946 और बढ़कर 76,887 पहुंच गए। राजधानी में नए मामलों की तुलना में स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या में कमी होने से एक्टिव मामलों में यह वृद्धि दर्ज की गई है।

Similar News