केन्द्र सरकार पर राहुल गाँधी का निशाना पेट्रोल - डीजल के बिल के भुगतान के समय दिेखेगा मोदी सरकार का विकास
नई दिल्ली। इस समय देश मे पेट्रोल - डीजल के दाम रिकार्ड बढत के साथ अपने चरम सीमा पर है।देश मे कोरोना के कहर के बीच महगांई भी अपना कहर बरपा रही हैं। इस समय कच्चे तेलो के साथ ही खादय तेल भी रिकार्ड स्तर पर है। इसी बीच राहुल गाँधी ने केन्द्र सरकार पर तंज कसा हैं। उन्होने मोदी सरकार को महगांई के विकास वाली सरकार बताते हुए टवीट् किया हैं कि कई राज्यो में अनलाॅक की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। पेट्रोल पम्प पर बिल देते समय आपको मोदी सरकार द्वारा किया गया महगाई का विकास दिखेगा। राहुल गाँधी ने लिखा कि टैक्स वसूली महामारी की लहर लगातार आती जा रही है।