दिल्ली की धरती फिर भूकंप से हिली

दिल्ली में एक बार फिर आज तड़के सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। भूकंप की तीव्रता 2.3 रही। दिल्ली के नांगलोई में .यह भूकंप सुबह 5 बजकर 2 मिनट पर आया।

Update: 2020-12-25 07:34 GMT

नई दिल्ली। उत्तर भारत मंे लगातार आ रहा भूकंप चिंता का विषय है। आज एक बार फिर भूकंप के झटके से दिल्ली की धरती हिली है। राजधानी दिल्ली में एक बार फिर आज तड़के सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। भूकंप की तीव्रता 2.3 रही। दिल्ली के नांगलोई में .यह भूकंप सुबह 5 बजकर 2 मिनट पर आया। अब तक इस भूकंप के झटके से किसी जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है।

पिछले आठ दिनों में ऐसा दूसरी बार हुआ है, जब दिल्ली भूकंप से हिली है। इससे पहले 18 दिसंबर को राजधानी में भूकंप के झटके महसूस हुए थे। राजधानी दिल्ली में पिछले गुरुवार की रात भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। हालांकि, भूकंप का केन्द्र राजस्थान के अलवर में मौजूद रहा।राष्ट्रीय भूकंप के मुताबिक गुरुवार की रात 23 बजकर 46 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। इसका केन्द्र राजस्थान के अलवर में रहा। रिएक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 4.2 मापी गई। जबकि, भूकंप का केन्द्र जमीन के लगभग पांच किलोमीटर नीचे मौजूद रहा। ये भूकंप के झटके इतनी तीव्रता के थे कि इनके झटके दिल्ली-एनसीआर में महसूस किए गए। दिल्ली के कई हिस्सों में लोग अपने घरों से बाहर निकल आए और बाद में भी घर के अंदर जाने से डरते रहे।

भूकंप के दौरान मकान, दफ्तर या किसी भी इमारत में अगर आप मौजूद हैं तो वहां से बाहर निकलकर खुले में आ जाएं। इसके बाद खुले मैदान की ओर भागें। भूकंप के दौरान खुले मैदान से ज्यादा सुरक्षित जगह कोई नहीं होती। भूकंप आने की स्थिति में किसी बिल्डिंग के आसपास न खड़े हों। अगर आप ऐसी बिल्डिंग में हैं, जहां लिफ्ट हो तो लिफ्ट का इस्तेमाल बिल्कुल न करें। ऐसी स्थिति में सीढ़ियों का इस्तेमाल करना ही उचित होता है। भूकंप के दौरान घर के दरवाजे और खिड़की को खुला रखें। इसके अलावा घर की सभी बिजली स्विच को आॅफ कर दें। अगर बिल्डिंग बहुत ऊंची हो और तुरंत उतर पाना मुमकिन न हो तो बिल्डिंग में मौजूद किसी मेज, ऊंची चैकी या बेड के नीचे छिप जाएं। भूकंप के दौरान लोगों को इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि वो पैनिक न करें और किसी भी तरह की अफवाह न फैलाएं, ऐसे में स्थिति और बुरी हो सकती है।

Similar News