पिछले 24 घण्टो मे भारत मे मिले 13058 कोरोना के मामले, 164 लोगो की मौत के साथ ही 19470 मरीज हुए ठीक।

Update: 2021-10-19 05:40 GMT

नई दिल्ली। भारत मे कोरोना के मामले मे लगातार कमी होने के कारण सरकार ने भी राहत की सांस ली है। देश मे पिछले 24 घंटो मे 13058 नए कोरोना के मामले मिले है। जबकि 164 लोगो की मौत कोरोना के कारण हुई है। इसमे राहत की बात यह है कि देश के मिलने वाले कोरोना के मामलो से ठीक होने वालो की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है।

पिछले 24 घंटो में 19470 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर के लिए रवाना हो चुके है। जिसके साथ अब तक देश में कुल 33458801 कोरोना के मरीज कोरोना को मात देकर अपने घर लौट चुके है। स्वास्थय मंत्रालय के मुताबिक  अब तक 34094373 कोरोना के मरीज देश मे मिल चुके है। जबकि 452454 मरीज की मौत इस दौरान कोरेाना के कारण हो चुकी है। इस समय भारत 183118 कोरोना के एक्टिव केस है। केरल की बात करे तो केरल मे पिछले 24 घंटो मे 6676 नए कोरोना केस सामने आए है।

जबकि 10023 कोरोना के मरीज स्वस्थ होकर अपने घर पहुंचे है। इस दौरान 60 लोगो की मृत्यु भी कोरोना से हुई है। अब केरल मे कोरोना के 83184 मामले एक्टिव है। दुसरी ओर महाराष्ट्र मे पिछले 24 घंटो मे 1485 नए कोरोना के केस मिले है और 2078 कोरोना के मरीज स्वस्थ होकर अपन घर पहुंचे है। जबकि 27 लोगो की मौत कोरोना के कारण पिछले 24 घंटो मे हुई है। इस समय महाराष्ट्र में 28008 कोरोना के नए एक्टिव केस है। 

Tags:    

Similar News