कोलकाता। उत्तरी 24 परगना जिले में 15 वर्षीय एक छात्रा ने आत्महत्या कर ली क्योंकि किसी ने किशोरी की तस्वीर से छेड़छाड़ कर उसे आपत्तिजनक बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया था।
सूत्रों के अनुसार जगतदल पुलिस थानांतर्गत श्यामनगर क्षेत्र में स्थित किशोरी के घर में उसका शव फंदे से लटका हुआ मिला। वह कक्षा नौ की छात्रा थी।
घटना के बाद क्षेत्र में लोगों में रोष है और वह सड़क अवरुद्ध कर तस्वीर डालने वाले को गिरफ्तार करने की मांग कर रहे हैं। मृतका के परिजनों ने कहा कि उन्होंने पुलिस को छेड़छाड़ की हुई तस्वीरों की सूचना दी थी लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की।
परिवार के एक सदस्य ने कहा, 'हमने आठ अक्टूबर को शिकायत दर्ज कराई थी लेकिन पुलिस ने इस पर ध्यान नहीं दिया और तस्वीरें सोशल मीडिया पर लोगों तक पहुंचती रही। आज हमारी लड़की ने आत्महत्या कर ली क्योंकि वह बदनामी से बचना चाहती थी।'
हालांकि, इस संबंध में किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है, पुलिस का कहना है कि मामले की जांच जारी है।