धमाकों से दहला गाजियाबाद, सिलिंडर भरे ट्रक में भीषण आग, कई वाहन जले

Update: 2025-02-01 06:21 GMT


गाजियाबाद- थाना टीला मोड़ इलाके में स्थित भोपुरा के पास दिल्ली मोहननगर रोड पर पेट्रोल पंप के पास खड़े एलपीजी गैस सिलिंडर से भरे ट्रक में शनिवार सुबह करीब 4:30 बजे गैस लीकेज की वजह से आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के साहिबाबाद में पेट्रोल पंप के पास खड़े एलपीजी गैस सिलिंडर से भरे ट्रक में भीषण आग लग गई। ट्रक में बड़ी संख्या में भरे गैस सिलिंडर थे। देखते ही देखते धमाकों के साथ भीषण आग लग गई। गैस सिलिंडर में एक के बाद एक हुए धमाकों से पूरा इलाका दहल गया। ट्रक में हुए गैस सिलिंडर में धमाकों के बाद मौके से कई सौ मीटर दूर डिफेंस कॉलोनी में फटे हुए सिलिंडर के टुकड़े मिले हैं। जिससे लोग बाल-बाल बच गए। फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है। आग की चपेट में दो घर और कई वाहन आ गए हैं, जानकारी के अनुसार, गाजियाबाद के थाना टीला मोड़ इलाके में स्थित भोपुरा के पास दिल्ली मोहननगर रोड पर पेट्रोल पंप के पास खड़े एलपीजी गैस सिलिंडर से भरे ट्रक में शनिवार सुबह करीब 4:30 बजे गैस लीकेज की वजह से आग लग गई। आग लगते ही ट्रक चालक मौके से भाग गया। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। स्थानीय लोगों की सूचना पर अग्निशमन व पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हालांकि तब तक सिलिंडरों में लगी आग, आधा दर्जन से ज्यादा वाहनों, दो मकान और तीन-चार दुकानों में आग फैला चुकी थी। भोपुरा तिराहा इलाके में शनिवार सुबह हड़कंप मच गया जब पेट्रोल पंप के पास खड़े गैस सिलिंडर से भरे ट्रक में आग लग गई। कुछ ही पलों में आग इतनी विकराल हो गई कि जलते हुए सिलिंडर आसपास की दुकानों, मकानों और उनके पास खड़े वाहनों पर जाकर गिरने लगे। स्थानीय लोगों ने देखा तो चीख-पुकार और अफरा तफरी मच गई। आसपास के लोग घरों से भागने लगे, गैस सिलिंडर में एक के बाद एक हुए धमाकों से पूरा इलाका दहल उठा। सूचना मिलते ही सीएफओ राहुल पाल टीम के साथ मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाया। आग बुझाने में करीब डेढ़ घंटे का समय लगा। तब तक तीन-चार दुकान, दो मकान, दो कार और करीब पांच दो पहिया वाहन जल चुके थे। गनीमत रही कि आग पेट्रोल पंप तक नहीं फैली। सीएफओ राहुल पाल ने बताया कि ट्रक में भारत गैस एजेंसी के सिलिंडर भरे हुए थे। शुरुआती जांच में गैस लीकेज की बात सामने आई है। ट्रक चालक मौके से भाग गया था, पुलिस उसकी तलाश में है। बताया कि किसी तरह की कोई जनहानि नहीं हुई है।

Similar News