पत्नी को स्नातक तक पढ़ाया अब साथ रहने को नहीं तैयार

Update: 2025-01-22 09:28 GMT

झांसी। एक युवक ने थाने में शिकायत दर्ज कराई, जिसमें बताया कि उसकी शादी चार साल पहले हुई थी। शादी के बाद उसने पत्नी को स्नातक तक पढ़ाया, साथ ही प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराई, लेकिन अब पत्नी का दूसरे युवक के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा है। स्थिति यह है कि पत्नी अब उसकी हत्या करानी चाहती है। वहीं, पत्नी ने पुलिस को बताया कि पति अजीब कपड़े पहनता है। पति और उसके परिजन उसे प्रताड़ित करते हैं। कुछ दिन पहले अपनी मार्कशीट और अन्य दस्तावेज पति से वापस मांगने ससुराल गई थी, जिस पर पति व उसके परिजनों ने उससे झगड़ा शुरू कर दिया था। पत्नी ने पुलिस को बताया कि वह पति से छुटकारा चाहती है। हालांकि, महिला थाना पुलिस दोनों के बीच समझौते का प्रयास कर रही है। 

Similar News