जलालाबाद किला विवादः विधायकों को साथ लेकर सीएम योगी से मिले अशरफ अली
रालोद विधायक के किले को लेकर हिंदू संगठनों और मनहार किला संघर्ष समिति द्वारा प्रदर्शन के बाद हुई मुलाकात;
मुजफ्फरनगर। पडौसी जनपद शामली के जलालाबाद में स्थित ऐतिहासिक किले के मालिक रालोद विधायक अशरफ अली खान ने उनके किले को मनहार किला बताकर हिंदूवादी संगठनों के द्वारा उठाई गई आवाज से पैदा हुए विवाद के बीच विधायक अशरफ अली खान ने अपनी पार्टी के विधायकों के साथ लखनऊ पहुंचकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की और अपनी बात को रखा। रालोद विधायक ने कहा कि यह किला उनके पूर्वजों का है और इस पर किसी अन्य का कोई भी अधिकार नहीं है। कई सालों से उनके किले को लेकर कुछ शरारती और असामाजिक तत्व अनावश्यक विवाद पैदा कर रहे हैं।
रालोद के थानाभवन विधानसभा सीट से विधायक अशरफ अली खान की पैतृक सम्पत्ति के रूप में उनके पास मौजूद जलालाबाद का किला ऐतिहासिक है। वो अपने परिवार के साथ आज भी इसी किले में निवास करते हैं। इसको लेकर मनहार खेड़ा संघर्ष समिति और कुछ हिंदूवादी संगठनों के लोग पिछले कई वर्षों से इसके हिंदुओं की संपत्ति होने और यहां पर मुगल हुकूमत के दौरान हमला कर इसे कब्जाने के आरोप लगाते हुए इसे हिंदुओं को सौंपे जाने की मांग की जा रही है। अब कई महीनों से इसको लेकर फिर से हंगामा खड़ा किया जा रहा है। इसी बीच बने विवाद के कारण रालोद विधायक अशरफ अली खान ने कहा है कि हिंदू संगठनों और कुछ शरारती तत्वों ने इसे लेकर नया माहौल बनाया हुआ है। इस ऐतिहासिक धरोहर को लेकर मनगढ़ंत दावे किए जा रहे हैं, जिससे न केवल सामुदायिक तनाव बढ़ रहा है, बल्कि एक समुदाय विशेष को निशाना बनाने की कोशिश भी हो रही है। किले की खुदाई और इसे मुक्त कराने जैसी बेतुकी मांग को लेकर हिंदू पंचायत की धमकी दी गई है।
मुख्यमंत्री श्री @myogiadityanath जी महाराज से आज लखनऊ में जनपद मुजफ्फरनगर के बुढ़ाना विधान सभा क्षेत्र के माननीय विधायक श्री राजपाल बालियान जी, जनपद शामली के सदर विधान सभा क्षेत्र के माननीय विधायक श्री प्रसन्न चौधरी जी, थाना भवन विधान सभा क्षेत्र के माननीय विधायक श्री अशरफ अली… pic.twitter.com/7CpFdn6QjB
— Yogi Adityanath Office (@myogioffice) January 4, 2025
इस तरह की धमकियां न केवल सामाजिक सद्भाव को ठेस पहुंचाती हैं, बल्कि स्थानीय प्रशासन और सरकार के लिए एक गंभीर चुनौती बन जाती हैं। रालोद विधायक अशरफ अली ने किले के विवाद को लेकर अपनी स्थिति स्पष्ट की है और इसे पार्टी सुप्रीमो जयंत चौधरी के सामने भी रखा है। बावजूद इसके, माहौल खराब करने के लिए ऐसे तत्व झूठे दावे ठोक रहे हैं। उनका कहना है कि इस तरह की घटनाएं यह दर्शाती हैं कि कैसे कुछ तत्व बहाने बनाकर सांप्रदायिक तनाव फैलाने की कोशिश कर रहे हैं। सरकार और प्रशासन को चाहिए कि ऐसे शरारती तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करे। ऐतिहासिक धरोहरों और समुदाय विशेष की संपत्तियों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए।
इस मामले को लेकर रालोद विधायकों को साथ लेकर विधायक अरशफ अली खान ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से लखनऊ कालीदास मार्ग स्थित उनके आवास पर जाकर मुलाकात की है। उन्होंने बताया कि इस दौरान उन्होंने अपनी बात को रखा और मुख्यमंत्री से उम्मीद है कि वे इस मामले में निष्पक्ष जांच कराएंगे और जलालाबाद किले को लेकर फैलाए जा रहे झूठे दावों पर रोक लगाएंगे। सरकार और समाज को मिलकर इस तरह की साजिशों का मुकाबला करना होगा ताकि कोई भी समुदाय असुरक्षित महसूस न करे। इस दौरान थानाभवन सीट से विधायक अशरफ अली खान के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात करने वालों में बुढ़ाना विधान सभा क्षेत्र के विधायक और रालोद विधानमंडल दल के नेता राजपाल बालियान, जनपद शामली के सदर विधान सभा क्षेत्र के विधायक प्रसन्न चौधरी, जनपद हाथरस के सादाबाद विधान सभा क्षेत्र के विधायक प्रदीप कुमार सिंह और जनपद मेरठ के सिवालखास विधान सभा क्षेत्र के विधायक गुलाम मोहम्मद भी मौजूद रहे।