गांव नगला बुजुर्ग में बनेगा साइंस पार्क, अफसरों ने किया निरीक्षण

मंगलवार को अफसरों के एक दल ने गांव का भ्रमण करते हुए इसके लिए भूमि की संभावनाओं को तलाश किया।;

Update: 2025-04-08 10:33 GMT

मुजफ्फरनगर। बच्चों में विज्ञान के प्रति रूचि बढ़ाने और वैज्ञानिक दृष्टिकोण वाली बाल प्रतिभाओं को खोजने के साथ ही उनको प्रतिभा प्रदर्शन का एक अच्छा अवसर प्रदान करने के लिए गांव नगला बुजुर्ग में साइंस पार्क का निर्माण होने जा रहा है, इसके लिए विभागीय अधिकारियों ने कार्यवाही को तेज कर दिया है। मंगलवार को अफसरों के एक दल ने गांव का भ्रमण करते हुए इसके लिए भूमि की संभावनाओं को तलाश किया। इस दौरान ग्रामीणों में भी एक कौतूहल बना नजर आया।

उप जिलाधिकारी जानसठ जयेंद्र सिंह ने बताया कि तहसील जानसठ क्षेत्र अंतर्गत गांव नगला बुजुर्ग में विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा साइंस पार्क एवं नक्षत्रशाला निर्माण का निर्णय लिया गया है। इसके पीछे यही उद्देश्य है कि ग्रामीण क्षेत्र में बच्चों में विज्ञान के प्रति एक सोच को पैदा करने के साथ ही वैज्ञानिक सोच वाले बाल प्रतिभाओं को अपना प्रदर्शन बेहतर करने का अवसर मिले और उनकी खोज भी आसानी से की जा सके। उन्होंने बताया कि इसके लिए विभागीय स्तर पर नामित अधिकारियों की टीम द्वारा साइंस पार्क एवं नक्षत्रशाला के लिए प्रस्तावित भूमि का गांव नगला बुजुर्ग पहुंचकर मौके पर स्थलीय निरीक्षण किया गया। उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा बच्चों में विज्ञान के प्रति अभिरूची बढाने के उद्देश्य से ही गांव में यह साइंस पार्क एवं नक्षत्रशाला बनवाई जा रही है। इसके लिए आवश्यक भूमि की तलाश के लिए यह स्थलीय निरीक्षण किया गया है। इस दौरान मौके पर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के अधिकारियों के अलावा उप जिलाधिकारी जानसठ जयेंद्र सिंह, तहसीलदार जानसठ सतीश चंद्र बघेल, क्षेत्रीय राजस्व निरीक्षक, क्षेत्रीय लेखपाल उपस्थित रहे।

Similar News