सपा-कांग्रेस को जब मौका मिलेगा वह दंगा कराएंगे : सीएम योगी

Update: 2024-08-28 08:30 GMT


अलीगढ़- यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज थोड़ी देर में अलीगढ़ के खैर पहुंचेंगे, जहां वह रोजगार मेला, लोन वितरण, टैबलेट व स्मार्ट फोन का वितरण करेंगे। साथ ही वह सोमना रोड स्थित गुरूकुल पब्लिक स्कूल में जनसभा को भी संबोधित करेंगे। कार्यक्रमों के लिए तैयारियां पूरी कर ली गई हैं, बस प्रदेश के मुखिया के आने का इंतजार है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज खैर में रोजगार मेले का उद्घाटन करेंगे। इस मेले में करीब 50 स्थानीय व मल्टीनेशनल कंपनियों के प्रतिनिधि शामिल होंगे। यहां 5,000 से अधिक पदों पर भर्ती करने की तैयारी है। मेले में आने वाली कंपनियों में टाटा मोटर्स, क्वीस कोर्प, फ्लिपकार्ट, हॉली हर्ब, टाटा स्ट्रिप, पुखराज हेल्थ केयर, डिक्सन, स्विगी, मनी सॉल्यूशन, डी मार्ट जैसी कंपनियां प्रमुख हैं। सीएम योगी इस मौके पर ट्रेनिंग पार्टनर व रोजगार देने वाली कंपनियों के प्रतिनिधियों से वार्ता भी करेंगे। मेले में चयनित युवाओं को मौके पर ही ऑफर लेटर आवंटित होंगे। रोजगार मेला में जिला प्रभारी व गन्ना विकास एवं चीनी मिलें मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण पहुंच गए हैं।

Similar News