बेटियों को सिखाए आत्मरक्षा के गुर

Update: 2021-09-23 10:15 GMT

मुजफ्फरनगर। महिलाओ के लिए सशक्त रूप से कार्य कर रही संस्था साक्षी वेलफेयर ट्रस्ट द्वारा गुंडा गर्दी छेड़छाड , बलात्कार व बेटियो के प्रति बढ़ते अपराध के खिलाफ बेटियो को आत्मरक्षा हेतु आयोजित निःशुल्क सात दिवसीय कराटे ट्रेनिंग कैम्प का आज चौथा दिन सनातन धर्म कन्या इंटर कालोज गांधी कालोनी में सम्प्पन हुआ।

आज के मुख्य अतिथि एडवोकेट अरुण शर्मा एडवोकेट, होतीलाल शर्मा व कॉलिज प्रधानाचार्य जी रही। विशिष्ठ अतिथि वरिष्ठ सामाजिक व धार्मिक कार्यकर्ता राजीव बंसल, सीमा ठाकुर, सृष्टि ने सयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की व सभी आये सम्मानित अतिथियों ने नारी शक्ति को मजबूती देने के लिए क्रान्तीकारी शालु सैनी व साक्षी वेलफेयर ट्रस्ट की पूरी टीम का धन्यवाद किया। कैम्प में ट्रेनिग देने वाले वेदप्रकाश शर्मा द्वारा अपनी टीम के साथ सभी को ट्रेनिग दी गयी। साक्षी वेलफेयर ट्रस्ट की अध्यक्ष क्रांतिकारी शालू सैनी ने बताया की संस्था द्वारा प्रयास किया जा रहा की बेटिया मजबूत बने वर्तमान समय में समाज में बेटियो महिलाओं के प्रति लगातार अपराध में बढ़ोत्तरी हो रही है समाज में छिपे दानव आये दिन अपने नापाक इरादों से शर्मशार करने वाला कांड कर रहे है इन सब के प्रति बेटियो व महिलाओं को मजबूत बनाने व आत्मरक्षा का गुर सिखाने के लिए साक्षी वेलफेयर ट्रस्ट द्वारा सात दिवसीय कराटे प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया है कार्यक्रम के आयोजक श्री राजू सैनी संदीप जिंदल व स्नेहलता जी रही। कार्यक्रम में उपस्थित प्रतिभा, मंगलेश प्रजापति, साक्षी सैनी, प्रेरणा सैनी आदि का सहयोग रहा।

Similar News