मुजफ्फरनगर। बकाया के चलते गांव परासौली में जयचंदा स्टील फैक्ट्री की चल संपत्ति खुली नीलामी में एक करोड़ एक लाख रुपए में नीलाम की गई।
बुढाना में तहसीलदार द्वारा फैक्ट्री मालिक पर बकायेदारी के चलते नीलामी की गई। गांव परासौली में स्थित मैसर्स जयचंदा इस्पात प्राइवेट लिमिटेड के मालिक मोहम्मद मुस्तफा पुत्र अजीजुद्दीन निवासी गांव हरसोली के विरुद्ध वसूली मांग पत्र 31 अक्टूबर 2017 को जारी हुआ था। जिसकी मौहम्मद मुस्तफा द्वारा अदायगी नहीं की गई थी। फैक्ट्री की चल सम्पत्ति की नीलामी शुक्रवार को तहसीलदार जयेंद्र सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई। इस चल संपत्ति का मूल्यांकन 27 लाख 38 हजार 950 रुपए आया था। बुढ़ाना निवासी मोहम्मद इसराइल द्वारा एक करोड़ एक लाख रुपए की सबसे ऊंची बोली लगाई गई। तहसीलदार जयेंद्र सिंह ने इस नीलामी प्रक्रिया के संबंध में बताया कि मैसर्स जयचंदा इस्पात प्राइवेट लिमिटेड फैक्ट्री की बाउंड्री और बिल्डिंग को छोड़कर फैक्ट्री के अंदर जितनी भी मशीनें थी, वह सभी नीलाम की गई हैं। इस नीलामी प्रक्रिया के समय विकास वर्मा एसडीओ बुढाना, विनोद कुमार वर्मा प्रशासनिक अधिकारी, शिवकुमार नायब नाजिर, आशुतोष कुमार एडब्ल्यूबीएन व बुढाना पुलिसकर्मी मौजूद रहे।