मतगणना में भीड इकट्ठा करना सहन नहीं : डीएम

Update: 2022-03-04 13:37 GMT

मुज़फ्फरनगर ।जिलाधिकारी चन्द्र भूषण सिंह ने अपने कार्यालय में मतगणना को लेकर बैठक समीक्षा की जिसमें उन्होने कहा जनपद में धारा 144 पूर्णतः लागू है, ये भी संज्ञान मे आया है कुछ व्यक्तियो द्वारा दिनांक 9 और 10 मार्च को संज्ञात्मक बढाने के लिए कुछ लोगों द्वारा भीड इक्ट्ठा करने के लिए मैरिज होल या रेस्टोरेन्ट बुक किये जा रहे हैं। अगर किसी प्रकार की पुष्टि पायी जाती है तो मैरिज होल या होटल मालिको पर दंडात्मक कार्यवाही की जायेगी। उन्होने कहा कि मतगणना स्थल व सभी चौराहो पर पुलिस फोर्स द्वारा कडी नजर रखी जायेगी। किसी भी व्यक्ति का बिना मतगणना पास के मतगणना स्थल पर प्रवेश वर्जित रहेगा। और उन्होनेे कहा कि आयोग के दिशा निर्देशो के अनुसार मतगणना का कार्य निष्पक्ष पारदर्शिता व सूचितापूर्ण ढंग से सम्पन्न कराया जायेगा तथा कोविड-19 का भी अनुपालन सुनिश्चित कराया जायेगा। उन्होने कहा कि यातायात व्यवस्था, बैरीकेटिंग का कार्य समय से पूर्ण कर लिया जाये। इस अवसर पर एसपीसिटी, अपर जिला अधिकारी प्रशासन नरेन्द्र बहादुर सिह, अपर जिला अधिकारी वित्त/राजस्व अजय कुमार तिवारी सहित सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।


Similar News