मुजफ्फरनगर। जनपद में निकाय चुनाव के लिए घोषित अधिसूचना के साथ ही पुलिस प्रशासन ने कड़ी निगरानी की व्यवस्था के लिए टीमों को सक्रिय कर दिया गया है। ऐसे में जिलाधिकारी ने सतर्क निगरानी के लिए लागई गई फ्लाइंग स्क्वायड व मजिस्ट्रेटों को चैकिंग का दायर सख्त करने के निर्देश दिये हैं। इसके साथ ही डीएम ने स्पष्ट कहा है कि दो लाख रुपये की नगदी के साथ पकड़े जाने वालों से पाई पाई का हिसाब लिया जाये और हिसाब नहीं देने पर रकम जब्त कर ली जाये। वहीं पुलिस के साथ मिलकर अवैध शराब का खेल रोकने के लिए आबकारी विभाग भी छापामार कार्यवाही में जुटा है। जनपद मुजफ्फरनगर में नगर निकाय चुनाव का बिगुल बजते ही सुरक्षा और व्यवस्था के लिए पुलिस प्रशासन के साथ ही आबकारी विभाग भी चौकन्ना हो उठा है। इसी कड़ी में आज आबकारी इंस्पेक्टर राजेश कुमार द्वारा अपनी टीम के साथ मिलकर पुरकाजी थाना क्षेत्र के खादर क्षेत्र स्थित अलमावाला व जिन्दावाला खादर क्षेत्र में दबिश दी गई, जहाँ कच्ची शराब की अवैध भट्टी चलती हुई मिली।
दबिश के दौरान भट्टी संचालक फरार हो गए। आबकारी पुलिस ने कच्ची शराब बनाने के लिए यहां पर बरामद 500 किलो लहन को जंगल में ही नष्ट कर दिया है। इसके साथ ही सामग्री को जब्त कर लिया गया। वहीं जिलाधिकारी अरविन्द मल्लप्पा बंगारी ने फ्लाइंग स्क्वायड, मजिस्ट्रेट आदि के साथ ही अन्य निगरानी टीमों को सतर्क और सक्रिय रहने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति चुनाव अवधि के दौरान दो लाख रुपये या इससे ज्यादा की नगदी लेकर आवागमन न करे, नगदी के साथ आवागमन करने के लिए उसका पूरा ब्यौरा साथ रखे। यदि चैकिंग में बिना ब्यौरे का पैसा पकड़ा गया तो उसको चुनाव प्रभावित करने के लिए खर्च करने को लेकर शामिल मानते हुए जब्त कर लिया जायेगा। इसके साथ ही विधिक कार्यवाही भी की जायेगी। उन्होंने कहा कि दो लाख रुपये पकड़े जाने पर इसकी सूचना टीम द्वारा आला अधिकारियों व मजिस्ट्रेट को तत्काल दी जाये।