मीरापुर-औवेसी की पतंग ने कादिर की उम्मीदों पर फेर दिया पानी
एआईएमआईएम प्रत्याशी अरशद राणा के पक्ष में जमकर बंटे मुस्लिमों के वोट, सपा प्रत्याशी को दी करारी चोट
मुजफ्फरनगर। मीरापुर विधानसभा सीट के उप चुनाव में जीत और हार को लेकर अब तस्वीर साफ हो चुकी है। मतगणना अभी जारी है, लेकिन यहां एनडीए गठबंधन की प्रत्याशी मिथलेश पाल ने विजयी बढ़त बनाये रखी है। सपा की प्रत्याशी सुम्बुल राणा मुस्लिम मतों में हुए जबरदस्त बंटवारे के कारण पिछड़ रही हैं। इस चुनाव में एआईएमआईएम के अध्यक्ष असददुदीन औवेसी की जनसभा में जिस प्रकार से भीड़ दिखाई दी थी, उसी तरह का परिणाम भी सामने आया है। औवेसी की पतंग के समर्थन में मुस्लिमों ने जबरदस्त मतदान किया है।
जैसा कि पूर्व अनुमान था कि छोटे दलों के प्रत्याशी ही यहां पर जनादेश को उलटफेर कर चौंका सकते हैं। औवेसी की पार्टी के प्रत्याशी अरशद राणा ने पूरा दम दिखाया और आसपा के प्रत्याशी जाहिद हुसैन के समर्थन में भी उनकी बिरादरी झोझा समाज के वोटरों ने लौटा नमक करते हुए पूर्व सांसद कादिर राणा की यहां पर अपनी पुत्रवधु को विधायक बनाने की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। यहां पर आसपा प्रत्याशी की भांति ही एआईएमआईएम के प्रत्याशी अरशद राणा के प्रदर्शन ने भी सपा को हार की दहलीज तक ले जाने में मुख्य भूमिका निभाने का काम कर दिखाया है। 18वें राउंड की मतगणना के बाद सपा की सुम्बुल राणा रालोद की मिथलेश पाल से लगभग 20 हजार से ज्यादा मतों से पीछे हो गई थी। इस राउंड तक औवेसी की पतंग के नाम 15345 वोट ईवीएम से बाहर निकल चुके थे।