बैंक प्रबंधक के किराए के घर में लगी आग, लाखों का हुआ नुकसान
पत्नी के साथ ओम रेजीडेंसी में रह रहे हैं मेरठ निवासी आयुष वर्मा, घर जलता देख रोती रही पत्नी;
मुजफ्फरनगर। अपनी पत्नी के साथ द्वारिकापुरी की एक कालोनी में किराए के मकान में रह रहे बैंक प्रबंधक आयुष वर्मा के मकान में आग लग जाने से लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया। दमकल कर्मियों की सूझबूझ से आग ने विकराल रूप धारण नहीं किया, वरना बड़ा हादसा हो सकता था। आग लगने के कारण कालोनी में अफरा तफरी का आलम बना रहा। घटना के दौरान मकान बंद था, बैंक प्रबंधक और उनकी पत्नी ही यहां रहते हैं, दोनों यहां से बाहर गये हुए थे।
प्राप्त समाचार के अनुसार शनिवार की सुबह बैंक मैनेजर के फ्लेट में आग लगने से सौफा, बेड, और कीमती सामान जलकर कर राख़ हो गया। पति और पत्नी शनिवार को सुबह किसी काम से कॉलेज में गए थे तभी फ्लैट में अचानक शार्ट सर्किट से आग लग गई। सोसाइटी वालों ने इसकी सूचना तुरंत फायर ब्रिगेड और दंपति को दी। मौके पर पहुंचे वर्मा दंपति के होश उड़ गए। पूरा मामला नई मंडी थाना क्षेत्र के द्वारकापुरी स्थित ओम रेजिडेंसी का है। जहाँ पर वर्मा दंपति पिछले 8 महीने से सेकंड फ्लोर पर किराए के फ्लेट में रह रहे थे। फ्लैट किराएदार आयुष वर्मा मूल रूप से जनपद मेरठ के रहने वाले हैं और अब इंडियन ओवरसीज बैंक पुरकाजी ब्रांच में मैनेजर के पद पर तैनात है। दंपति अकेले ओम रेजिडेंसी सोसायटी में किराए पर रहते है। फ्लैट में आग लगने से घर का सभी फर्नीचर और जरूरी सामान जलकर राख हो गया।
अग्निशमन अधिकारी आरके यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि आग लगने की सूचना मिली थी। तुरंत दो गाड़ियों सहित मैं मौके पर पहुंचा, और आग बुझाने के प्रयास में जुट गए। कड़ी मशक्कत के बाद फ्लैट में ऊपर चढ़कर आग पर काबू पाया गया उन्होंने कहा कि प्रथम दृष्टया शॉर्ट सर्किट से आग लगना सामने आया है। जांच की जा रही है कि क्या कारण रहे। उन्होंने कहा कि आग लगने से लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो गया है। उन्होंने कहां की फ्लैट था इसीलिए सबसे पहले गैस के सिलेंडरों को सुरक्षित बाहर निकल गया। जिससे बड़ा हादसा ना हो सके, उन्होंने कहा कि फिलहाल आग कों बुझा दिया गया है। अभी जांच की जा रही है।