भाकियू अराजनैतिक ने संगठन को किया सक्रिय, अनुशासन समिति गठित
सुधीर पहलवान को बनाया जिला प्रभारी, कुशलवीर युवा मंडल प्रभारी मनोनीत;
मुजफ्फरनगर। भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक द्वारा जनपद मुजफ्फरनगर में भंग चल रहे संगठन को सक्रिय किए जाने हेतु जनपद स्तर पर कुछ पदाधिकारियों की नियुक्ति कर संगठन को आगे बढ़ाने के लिए तैयारी शुरू कर दी है।
भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के राष्ट्रीय प्रवक्ता धर्मेन्द्र मलिक ने बताया कि जनपद में संगठन की जिला इकाई को तीन माह पहले भंग कर दिया था, जिसके चलते भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक की गतिविधियों में शिथिलता आ गई थी। जनपद के कार्यकर्ताओं के प्रस्ताव पर राष्ट्रीय नेतृत्व द्वारा संगठन को पुनः सक्रिय करते हुए पदाधिकारियों को नामित करने का काम शुरू कर दिया गया है। इसी कड़ी में ठाकुर कुशलवीर सिंह निवासी कसौली चरथावल को युवा मंडल प्रभारी, सुधीर पहलवान निवासी माजरा बुढ़ाना को जिला प्रभारी, विनीत त्यागी नावला को जिला युवा प्रभारी मनोनीत किया गया है। उन्होंने बताया कि जनपद में किसान हित के लिए कार्य हो और निजी स्वार्थों के लिए संगठन का इस्तेमाल न हो इसके लिए राजीव नीटू दुल्हेरा की अध्यक्षता में पांच सदस्यीय अनुशासन समिति का गठन भी किया गया है। इस समिति में नीटू दुल्हेरा के साथ विपिन त्यागी, संजीव सहरावत, मांगेराम पंवार और मोहित मलिक को शामिल किया गया है। कहा कि संगठन के सभी आगामी निर्णय इसी समिति की अनुमति के बाद ही लिए जायेंगे।